-
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में साल 2022 के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे। 2017 में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुख्यमंत्री की कुर्सी छीन ली थी। इस बार इन दोनों के बीच ही कड़ी टक्कर मानी जा रही है। हालांकि बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और कांग्रेस (Congress) भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। मौजूदा यूपी विधानसभा में करीब 80 प्रतिशत विधायक करोड़पति थे। आइए जानें इनमें से तीन सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायकों के नाम और संपत्ति:
-
आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मुबारकपुर सीट से बीएसपी के एमएलए हैं। वह मौजूदा विधानसभा के सबसे अमीर मेंबर हैं। उनके पास कुल संपत्ति 118 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
विनय शंकर तिवारी गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से बीएसपी एमएलए हैं। उनके पास करीब 67 करोड़ रुपए की संपत्ति है। (यह भी पढ़ें – मायावती से मुलायम तक, जानिए किस सीट से जीतकर यूपी के मुख्यमंत्री बने थे ये 8 राजनेता)
-
बाह सीट से बीजेपी एमएलए रानी पक्षलिका सिंह तीसरी सबसे अमीर विधायक हैं। उनके पास 58 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। ( यह भी पढ़ें – अखिलेश यादव और डिंपल ही नहीं, ये 6 पति-पत्नी भी यूपी की राजनीति में हैं चर्चित)
-
कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष और कुशीनगर की तमकुही राज विधानसभा सीट से विधायक अजय कुमार लल्लू यूपी के सबसे गरीब विधायक हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 3 लाख 29 हजार रुपए बताई थी।
-
बलिया के बेल्थरा रोड से बीजेपी विधायक धनंजय के के पास 3 लाख 77 हजार रुपए की कुल संपत्ति है।
-
हमीरपुर के रथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मनीषा यूपी की तीसरी सबसे कम संपत्ति वाली विधायक हैं। उनकेपास 6 लाख 33 हजार रुपए की संपत्ति है। (यह भी पढ़ें – अदिति सिंह से अनुप्रिया पटेल तक, यूपी में पिता की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ा रहीं ये 6 नेता)
-
ऊपर दिये गए विधायकों की संपत्ति का ब्यौरा 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गए उनके हलफनामे से लिया गया है। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
