-

टेलीविजन की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने पर्दे पर ‘गंवार’ का रोल प्ले किया है। सीरियल्स में इन एक्ट्रेसेस द्वारा निभाए गए किरदार का खूब मजाक बना। ऐसे किरदार निभाने वालीं कई अभिनेत्रियां रियल लाइफ में काफी पढ़ी लिखी हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने वालीं जिया मानेक ने यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है।
-
पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में लीड रोल प्ले करने वालीं रूपाली गांगुली का किरदार ऐसा है कि उनके ऑनस्क्रीन पति ही उनको गंवार समझते हैं। हालांकि रियल लाइफ में रूपाली गांगुली होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं।
-
भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे रियल लाइफ में एमबीए डिग्री होल्डर हैं।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है में मंजरी का रोल प्ले करने वालीं अमी त्रिवेदी ने बीएससी किया है।
-
अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजौ में ललिया के रोल से फेमस होने वाली रतन राजपूत भी ग्रेजुएट हैं।
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी ने दया बेन का यादगार किरदार निभाया था। वह रियल लाइफ में ग्रेजुएट हैं।
-
एक नई पहचान में श्रद्धा दास मोदी का किरदार निभाने वालीं पून ढिल्लों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है।
-
मन की आवाज प्रतिज्ञा में कोमल नाम का अनपढ़ किरदार निभाने वालीं पार्वती सहगल मुंबई के प्रतिष्ठित मीठी बाई कॉलेज से ग्रेजुएट हैं।