-
AltBalaji Web Series XXX 2 controversy: एकता कपूर की वेब सीरीज XXX 2 इन दिनों विवादों में है। इस सीरीज और एकता कपूर पर आर्मी जवानों की बेइज्जती करने का आरोप लगा है। मशहूर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने तो एकता कपूर के खिलाफ इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई। इस सीरीज में विवादित बोल्ड सीन देने वाली एक्ट्रेस भी चर्चा में आ गई हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस जिसके बोल्ड सीन्स ने सनसनी मचा रखी है:
-
XXX 2 web series में कई बेहद बोल्ड सीन देने वालीं एक्ट्रेस का नाम थिया डिसूजा (Thea D’Suzza) है।
-
थिया इससे पहले एकता कपूर की ही फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में भी थिया डिसूजा ने कुछ बेहद बोल्ड सीन दिए थे।
-
18 अगस्त 1994 को जन्मीं थिया डिसूजा मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। थिया ने ग्रैजुएशन के बाद ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।
-
थिया डिसूजा सुपरस्टार्स लीग इंडिया की भी एक्टिव सदस्य हैं।
-
थिया डिसूजा के मॉडलिंग सैम्पल देखने के बाद एकता कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के लिए अप्रोच किया था।
-
Ragini MMS 2 में थिया डिसूजा के काम से खुश होकर उन्होंने XXX 2 में भी उन्हें मौका दिया।
-
XXX 2 और Ragini MMS 2 दोनों में ही थिया अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बोल्ड सीन्स के लिए चर्चा में रहीं। (All Photos: Thea D’Suzza Instagram)
