-
ट्रैफिक जाम का नाम सुनते ही आमतौर पर हमारे दिमाग में घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतार और लोगों की झुंझलाहट की तस्वीर उभरती है। भारत के महानगरों जैसे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरु और मुंबई में रोजाना ट्रैफिक की समस्या से जूझना एक आम बात है। लेकिन कल्पना कीजिए कि ट्रैफिक जाम कुछ घंटों तक नहीं, बल्कि पूरे 12 दिनों तक जारी रहे, और गाड़ियां एक इंच भी न हिल पाएं! (Photo Source: Pexels)
-
दरअसल, चीन में 14 अगस्त 2010 को ऐसा ही एक ऐतिहासिक ट्रैफिक जाम हुआ, जो 12 दिनों तक चला और यह लगभग 100 किलोमीटर लंबा था। इस जाम में 5000 से अधिक गाड़ियां फंसी रहीं, और यात्री कार में ही खाने, सोने और दिन बिताने को मजबूर हो गए। (Photo Source: Pexels)
-
यह जाम मुख्य रूप से कोयला और निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों की वजह से हुआ, जो मंगोलिया से बीजिंग की ओर जा रहे थे। उस समय सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था, और कई हिस्से बंद कर दिए गए थे। भारी ट्रैफिक के साथ-साथ ट्रकों के खराब होने और अत्यधिक भीड़भाड़ ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। (Photo Source: Pexels)
-
जाम इतना लंबा था कि लोग एक दिन में केवल 1 किलोमीटर ही आगे बढ़ पाते थे। लगातार हॉर्न बजाने और ट्रैफिक के न हटने की वजह से वहां का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। हजारों लोग अपनी कारों में फंसे रहे, जहां न तो खाने-पीने का उचित इंतजाम था और न ही आराम की कोई सुविधा। (Photo Source: Pexels)
-
यात्रियों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थानीय लोगों से खाने-पीने का सामान खरीदा। लेकिन इस स्थिति का फायदा उठाते हुए कई स्थानीय दुकानदारों ने सामान के दाम कई गुना बढ़ा दिए। पानी और नूडल्स जैसी चीजें सामान्य कीमत से 10 गुना तक महंगी बिकने लगीं। (Photo Source: Pexels)
-
जाम की गंभीरता को देखते हुए, चीनी प्रशासन ने तुरंत वैकल्पिक मार्गों पर यातायात रोक दिया और फंसे हुए ट्रकों को हटाने का काम शुरू किया। धीरे-धीरे रास्ता साफ हुआ और 26 अगस्त 2010 को ट्रैफिक को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया। (Photo Source: Pexels)
-
जाम की गंभीरता को देखते हुए, चीनी प्रशासन ने वैकल्पिक रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया। सबसे पहले खराब हो चुके ट्रकों को हटाया गया, ताकि सड़क पर गाड़ियां दोबारा चल सकें। जिसके बाद धीरे-धीरे रास्ता साफ हुआ और 26 अगस्त 2010 को यह जाम पूरी तरह से हटाया गया और ट्रैफिक को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया। (Photo Source: Pexels)
-
भारत में भी ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है, लेकिन चीन में हुआ यह जाम अपने आप में एक असाधारण घटना थी। मेट्रो शहरों में रोजाना ट्रैफिक जाम लगना आम बात है, लेकिन 12 दिनों तक चलने वाले इस जाम ने दुनिया को चौंका दिया। यह घटना दिखाती है कि ट्रैफिक प्रबंधन और बुनियादी ढांचे का सही प्लानिंग के बिना कोई भी देश बड़े संकट का सामना कर सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्या है Insomnia? इन 8 फिल्मों के माध्यम से समझें इस मानसिक अवस्था का दर्द)
