-
आज दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम 9वें स्थान पर दर्ज है।
-
अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से लेकर बिजनेस तक वह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया था, जिसमें देश विदेश की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
1,03,012 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में फैले इस कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनियों, सम्मेलनों, बैठकों और सामाजिक कार्यक्रमों आयोजन होता है। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
लेकिन इस कन्वेंशन सेंटर की लिफ्ट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
दरअसल, हाल ही में इसकी लिफ्ट का वीडियो भी सामने आया, जिसमें यह किसी महल से कम नहीं था। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
अगर आप लिफ्ट के साइज पर गौर करेंगे तो वो भी काफी बड़ा है। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
इसे दुनिया की सबसे बड़ी पैसेंजर लिफ्ट बताया जा रहा है, जो कि 2 BHK फ्लैट जितनी बड़ी है। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
25.78 वर्ग मीटर फ्लोर एरिया में फैली इस लिफ्ट में 200 से अधिक लोगों को ले जाने की क्षमता है। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
लिफ्ट में झूमर और सोफे भी लगे हुए हैं। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
यही नहीं, मुंबई के बांद्रा में स्थित मुकेश अंबानी के इस कल्चरल सेंटर में 1 दिन में 18,000 से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाया जा सकता है। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
-
बता दें, यह सेंटर इतना बड़ा और खूबसूरत है कि यहां लग्जरी वेडिंग भी होती है। (Source: @jioworldconventioncentre/instagram)
(यह भी पढ़ें: महंगी कारों के शौकीन हैं ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक)