-

अमेरिकी हमले और सत्ता पर कब्जे के दावों के बाद से दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय चर्चा में है। कच्चे तेल और सोने के विशाल भंडार के लिए पहचाने जाने वाले इस देश की एक अलग पहचान भी है, जिसकी वजह से भारत समेत पूरी दुनिया में इसका नाम जाना जाता है।
-
वेनेजुएला को अक्सर ‘विश्व सुंदरियों का देश’ कहा जाता है। इसकी वजह है अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट्स में इस देश की महिलाओं का दबदबा। मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ जैसे बड़े सौंदर्य मुकाबलों में वेनेजुएला अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाला देश है। (Photo Source: @claravegasgoetz/instagram)
-
ब्यूटी पेजेंट्स में वेनेजुएला का रिकॉर्ड
2025 तक वेनेजुएला ने Big Four Beauty Pageants में कुल 24 खिताब अपने नाम किए हैं, जो किसी भी देश से सबसे ज्यादा हैं। इनमें Miss Universe – 7 बार, Miss World – 6 बार, Miss International – 9 बार, और Miss Earth – 2 बार शामिल हैं। यही वजह है कि वेनेजुएला को दुनिया का सबसे सफल ब्यूटी पेजेंट देश माना जाता है। (Photo Source: @missvenezuela/instagram) -
मिस यूनिवर्स में वेनेजुएला का दबदबा
1952 से 2025 के बीच वेनेजुएला की महिलाओं ने 7 बार मिस यूनिवर्स का ताज पहना है। यह अमेरिका के बाद दूसरा सबसे अधिक खिताब जीतने वाला देश है। वेनेजुएला ने 1979, 1981, 1986, 1996, 2008, 2009 और 2013 में यह खिताब जीता। (Photo Source: Gabriela Isler/Facebook) -
खास बात यह है कि वेनेजुएला दुनिया का पहला और इकलौता देश है जिसने लगातार दो साल मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। 2008 में दयाना मेंडोजा के बाद 2009 में स्टेफानिया फर्नांडीज ने यह इतिहास रचा। (Photo Source: Gabriela Isler/Facebook)
-
मिस वर्ल्ड में भी बराबरी पर वेनेजुएला
1951 से 2025 तक मिस वर्ल्ड का खिताब वेनेजुएला की महिलाएं 6 बार जीत चुकी हैं। इस मामले में वेनेजुएला भारत के बराबर है। वेनेजुएला ने 1955, 1981, 1984, 1991, 1995 और 2011 में यह खिताब जीता। (Photo Source: @missvenezuela/instagram) -
मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ में भी रिकॉर्ड
वेनेजुएला ने Miss International का खिताब 9 बार और Miss Earth का खिताब 2 बार जीतकर यह साबित किया कि वह सिर्फ दो नहीं, बल्कि सभी प्रमुख सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अव्वल है। (Photo Source: @andrevrubio/instagram) -
वेनेजुएला ने 1985, 1997, 2000, 2003, 2006, 2010, 2015, 2018, 2023 में Miss International का खिताब जीता। इसके अलावा 2005 और 2013 में Miss Earth का खिताब अपने नाम किया। 2013 में मिस यूनिवर्स और मिस अर्थ दोनों खिताब एक साथ जीतने वाला वेनेजुएला दुनिया का इकलौता देश बन गया। (Photo Source: @alyzhenrich1/instagram)
-
21 साल तक सेमीफाइनल में जगह
वेनेजुएला की निरंतर सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1983 से 2003 तक लगातार 21 साल मिस वेनेजुएला ने मिस यूनिवर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह किसी भी देश का सबसे लंबा रिकॉर्ड है। यह किसी भी देश की सबसे लंबी स्ट्रीक मानी जाती है। (Photo Source: @andrevrubio/instagram) -
वर्तमान में क्यों चर्चा में है वेनेजुएला?
वेनेजुएला हाल ही में तब सुर्खियों में आया जब 03 जनवरी की रात करीब 2 बजे अमेरिका द्वारा उसके चार शहरों पर हमले के दावे सामने आए। बताया गया कि इस दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक मिलिट्री बेस में मौजूद थे और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इन घटनाक्रमों के बाद से वेनेजुएला एक बार फिर वैश्विक राजनीति के केंद्र में आ गया है। हालांकि राजनीति और संघर्षों के बीच भी, वेनेजुएला की पहचान आज भी विश्व सुंदरियों के देश के रूप में कायम है। (Photo Source: @alyzhenrich1/instagram)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के ये देश अपने बेहतरीन कानूनों से जीत लेते हैं लोगों का दिल, बना देते हैं जिंदगी आसान, तुरंत बसने का करेगा मन)