-
बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद से ही भारत के साथ रिश्तों में खटास पैदा होनी शुरू हो गई। मोहम्मद यूनुस सरकार के कई फैसले के चलते दोनों देशों के बीच ये दूरियां पैदा हुई हैं। इस वक्त बांग्लादेश इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी को लेकर बांग्लादेश सरकार की खूब आलोचना हो रही है। (Photo: Reuters)
-
इस्कॉन ने एक बयान में बांग्लादेश सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए अपील किया है कि उन्हें ऐसा माहौल बनाना चाहिए जिसमें सभी धर्म-वर्ग के लोग मिलजुलकर रहें। इसके साथ ही बांग्लादेश के विभिन्न इलाकों में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जताई है। (Photo: Reuters)
-
बांग्लादेश भले ही आज हिंदुओं के खिलाफ ऐसे कदम उठा रहा है लेकिन ये वही भारत है जो हर समय पर अपने इस पड़ोसी देश के साथ खड़ा रहा है। आज भी कई चीजों को लेकर बांग्लादेश के लोग भारत पर निर्भर हैं। (Photo: AP)
-
बांग्लादेश बिजली से लेकर कई अन्य आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण और पूंजी-गहन परियोजनाओं में भारत पर निर्भर है। यहां तक कि ढाका को पिछले एक दशक में विकास करने में भी भारत ने खूब मदद की है। (Photo: AP) बांग्लादेश एक इस्लामिक राष्ट्र देश है ऐसे में यहां के लोग जानवरों के मांस भी खूब खाते हैं। लेकिन एक जानवर ऐसा है जिसे बांग्लादेशी दीवाने हैं।
-
बांग्लादेश आज भले ही इस्लामिक कट्टरपंथियों के चक्कर में इस तरह के फैसले ले रहा है लेकिन भारत ने उसकी अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाई है। इसका अंदाजा इसी से लगा लें कि पिछले बीते कुछ वर्षों में भारत ने बांग्लादेश को 8 बिलियन डॉलर मूल्य की कई ऋण लाइनें (LOC) और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त अनुदान सहायता प्रदान कर चुका है। (Photo: Indian Express)
-
इन क्षेत्रों में रेलवे, शिपिंग, बंदरगाह, सिंचाई से लेकर सड़क तक शामिल है। यहां तक कि बांग्लादेश की फूड बास्केट और दवा उद्योग तो पूरी तरह से भारत पर निर्भर है। वित्त वर्ष 2022-2023 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 15.93 बिलियन डॉलर रहा है।
-
बांग्लादेश इस वक्त प्राकृतिक आपदा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा के खतरों का सामना कर रहा है। इसके साथ ही नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक आइआईएस के प्रोफेसर प्रबीर डे की मानें तो बांग्लादेश की आर्थिक चुनौतियों में ऋण चूक, खराब कॉर्पोरेट प्रशासन और ईंधन और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी है।
-
बांग्लादेश पर इस साल जून तक बाहरी ऋण 103.8 बिलियन डॉलर था। इससे देश पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। अगर बांग्लादेश में आर्थिक भूचाल आती है तो इसका असर न सिर्फ भारत बल्कि पूरे दक्षिण एशिया पर पड़ेगा।। (Photo: Indian Express)
-
ऐसे में बांग्लादेश को अपनी अर्थव्यवस्था के संकट को दूर करने के लिए हर हाल में भारत से सहायता लेने की आवश्यकता पड़ने वाली है। ऐसे में मोहम्मद यूनुस सरकार को दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने पर काम करना चाहिए। (Photo: Indian Express) बांग्लादेश में एक मछली खूब पाई जाती है जिसकी भारत में खूब डिमांड रहती है। ये भारत के लिए बेहद ही खास है लेकिन क्यों? आइए जानते हैं:
