-
दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें पहले स्थान पर एलन मस्क थे। एलन मस्क की नेटवर्थ 342 बिलियन डॉलर है। (Photo: Kimbal Musk/Insta)
-
कौन हैं किंबल?
एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी के सह-संस्थापक और प्रमुख हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि किंबल कौन हैं जो कभी एलन मस्क के बिजनेस पार्टनर हुआ करते थे। आइए जानते हैं: (Photo: Kimbal Musk/Insta) -
ये है रिश्ता
दरअसल, किंबल मस्क और एलन मस्क भाई हैं। किंबल अपने भाई एलन मस्त जितना मशहूर भले ही नहीं हैं लेकिन वो एक सफल बिजनेसमैन हैं। (Photo: Kimbal Musk/Insta) -
क्या करते हैं
किंबल मस्क ज़िप 2 (Zip2) के सह-संस्थापक हैं। इसके साथ ही वो द किचन रेस्टोरेंट ग्रुप और स्क्वायर रूट्स के भी मालिक हैं। (Photo: Kimbal Musk/Insta) -
मशहूर शेफ हैं
किंबल मस्का का कोलोराडो, शिकागो और ऑस्टिन में रेस्टोरेंट हैं जो काफी मशहूर है। किंबल बिग ग्रीन के सह-संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं। (Photo: Kimbal Musk/Insta) दुनिया के सबसे उम्रदराज रईस व्यक्ति, फोर्ब्स की लिस्ट में छठे स्थान पर, कितनी दौलत के हैं मालिक? -
इसके भी हैं मालिक
किंबल मस्क की मस्क स्क्वायर रूट्स एक शहरी कृषि कंपनी है जो हाइड्रोपोनिक, इनडोर, जलवायु नियंत्रित शिपिंग कंटेनरों में सब्जियां उगाती है। (Photo: Kimbal Musk/Insta) -
टेस्ला में क्या है रोल
फिलहाल किंबल अपने भाई की कंपनी मस्क टेस्ला इंक, स्पेसएक्स और बर्निंग मैन प्रोजेक्ट के बोर्ड मेंबर हैं। (Photo: Kimbal Musk/Insta) -
इतने बेच दिया था भाई के साथ कंपनी
साल 1995 में किंबल मस्क ने अपने भाई एलन मस्क के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर कंपनी ज़िप 2 की स्थापना की थी। उनकी इस कंपनी को साल 1999 में कॉम्पैक ने 307 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। (Photo: Kimbal Musk/Insta) -
किंबल मस्क की पत्नी और बच्चें
किंबल मस्क ने जेन लेविन से शादी की है जिसके साथ उन्होंने द किचन की स्थापना की थी। हालांकि दोनों का तलाक हो चुका है और इनके दो बच्चे हैं। तलाक के बाद साल 2018 में किंबल ने क्रिस्टियाना वायली से शादी की जो एक पर्यावरण सोशल वर्कर हैं और पूर्व अरबपति सैम वायली की बेटी हैं। (Photo: Kimbal Musk/Insta) -
नेटवर्थ
किंबल मस्क की नेटवर्थ की बात करें तो फोर्ब्स के अनुसार उनके पास कुल 700 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। हालांकि, ये रिपोर्ट साल 2021 की है। (Photo: Kimbal Musk/Insta) भारत में किसकी बिल्डिंग में खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम? हर महीने कितना किराया देंगे एलन मस्क
