-
बांग्लादेश को लेकर इस वक्त पड़ोसी समेत दुनिया के कई देश भी चिंतित हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बड़े प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अपना मुल्क छोड़कर भारत आ गई हैं। हिंसा की आग में जल रहे इस देश की सड़कों पर जनसैलाब है। भीड़ किसी को भी नहीं छोड़ रही है और हर तरफ लूटमार और आगजनी हो रही है। (AP)
-
इस बीच एक नाम तेजी से लोगों की जुबान पर आया है वो है बेगम खालिदा जिया का जो अब तक बांग्लादेश की जेल में बंद थीं लेकिन जैसे ही शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ उन्हें रिहा करने का आदेश दे दिया गया। (AP)
-
खालिदा जिया को लेकर कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेश की अगली प्रधानमंत्री बन सकती हैं। लेकिन ये भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल, खालिदा जिया पहले भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं और कहा जाता है कि वो भारत की कट्टर दुश्मन हैं। (Indian Express)
-
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया, शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंद्वी रही हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद साल 2018 में उन्हें जेल में डाल दिया गया था। (Begum Khaleda Zia/FB)
-
खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख हैं। खालिदा के पति जियाउर रहमान 1977 से 1981 तक बांग्लादेश के राष्ट्रपति रहे हैं। साल 1981 में उनकी हत्या कर दी गई इसी के बाद खालिदा जिया की राजनीति में एंट्री हुई। इसके बाद साल 1991 में खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
-
इसके बाद वो अपने दूसरे कार्यकाल (2001 से 2006) तक भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं। इसी के बाद खालिदा जिया की मुश्किलें बढ़नी शुरू हुईं। दरअसल,साल 2007 के चुनावों को स्थगित कर दिया गया वजह था राजनीतिक हिंसा और अंदरूनी कलह। इसके चलते कार्यवाहक सरकार पर सेना ने नियंत्रण कर लिया। इस दौरान खालिदा जिया और उनके दो बेटों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा। (Begum Khaleda Zia/FB)
-
अगर खालिदा जिया के हाथों में बांग्लादेश की सत्ता जाती है तो ये भारत के लिए टेंशन की बात होगी। क्योंकि खालिदा जब सत्ता में थीं तब भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। (Indian Express)
-
कहा जाता है कि खालिदा का पाकिस्तान की ओर ज्यादा झुकाव रहा है और उनकी पार्टी बीएनपी में कट्टरपंथी भरे हुए हैं जो भारत के लिए टेंशन बन सकते हैं। इसके साथ ही खालिदा जिया को चीन का भी समर्थक बताया जाता है। ऐसे में अगर खालिदा जिया बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनती हैं तो ये पाकिस्तान और चीन के लिए अच्छी खबर होगी लेकिन भारत की टेंशन बढ़ जाएगी। फिलहाल अभी कुछ साफ नहीं है कि बांग्लादेश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। (Begum Khaleda Zia/FB) (यह भी पढ़ें- शेख हसीना की इन गलतियों से हुआ तख्तापलट, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा ‘मुस्लिम अपने ही देश में सुरक्षित नहीं’)