-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीती रात देश में कई राज्यपालों को नियुक्त किया है। इनमें से कुछ नेता ऐसा हैं जिनके बारे में शायद ही किसी को पता हो जिसमें से एक हैं हरिभाऊ किसनराव बागडे। हरिभाई को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। हरिभाऊ कभी अखबार बेचा करते थे। आइए जानते हैं कौन हैं? (@Haribhau Bagade – हरिभाऊ बागडे/FB)
-
बीजेपी में हरिभाऊ आरएसएस से आए। 17 अगस्त 1945 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जन्में हरिभाऊ किसनराव बागडे ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है। (@Haribhau Bagade – हरिभाऊ बागडे/FB)
-
हरिभाऊ ने सिर्फ 12 वर्ष की छोटी उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवन संघ (RSS) ज्वॉइन कर लिया था। पहली बार वो औरंगाबाद पूर्वी सीट से 1985 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए थे। (@Haribhau Bagade – हरिभाऊ बागडे/FB)
-
हरिभाऊ किसनराव बागडे फुलंबरी विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। हरिभाऊ को लोग नाना के नाम से बुलाते हैं। (@Haribhau Bagade – हरिभाऊ बागडे/FB)
-
हरिभाऊ का बचपन बेहद गरीबी में बिता। उनके पिता एक किसान थे और परिवार की मदद के लिए हरिभाऊ ने कई साल तक औरंगाबाद के फुलंबरी में घर-घर अखबार बेचा। (@Haribhau Bagade – हरिभाऊ बागडे/FB)
-
किसान परिवार से ताल्लुख रखने वाले हरिभाऊ को खेती-बाड़ी से कितना लगाव है इसका अंदाजा इसी से लगा लें कि उनके घर का नाम कृषि योग है। (@Haribhau Bagade – हरिभाऊ बागडे/FB)
-
हरिभाऊ किसनराव बागडे महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। साल 2014 में जब बीजेपी की महाराष्ट्र में पहली बार सरकार बनी थी तब उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। (@Haribhau Bagade – हरिभाऊ बागडे/FB)
-
हरिभाऊ किसनराव बागडे राजस्थान के 45वें राज्यपाल बने हैं। राज्य के मौजूदा राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यकाल इसी साल 21 जुलाई को पूरा हुए है। (@Haribhau Bagade – हरिभाऊ बागडे/FB)