-
हरियाणा विधानसभा 2024 के चुनाव में तीसरी बार कमल खिला है। बीजेपी को यहां 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है और कांग्रेस सिर्फ 37 सीटों पर सिमट गई। हरियाणा की प्रमुख सीटों में से एक सिरसा विधानसभा क्षेत्र भी है। इस सीट से दो प्रत्याशियों गोकुल सेतिया और गोपाल कांडा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। (Photo: Gokul Setia/Insta)
-
कितने वोट से हारे गोपाल कांडा
सिरसा से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। गोकुल सेतिया ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था तो वहीं गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी से हालांकि, कांडा को हार का सामना करना पड़ा। गोपाल कांडा ने ये चुनाव सिर्फ 7234 के अंतर से हारा। सिरसा विधानसभा सीट से गोपाल कांडा ने साल 2019 में चुनाव जीता था। गोकुल सेतिया को कुल 79020 वोट मिले थे तो वहीं, गोपाल कांडा को 71786 वोट मिले। (Photo: Gopal Kanda Goyal/Insta) -
गोपाल कांडा हरियाणा के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनको हराने वाले गोकुल सेतिया और उनके पास कितनी संपत्ति है। (Photo: Gokul Setia/Insta)
-
गोपाल कांडा कभी बेचते थे जूता-चप्पल
गोपाल कांडा के बारे में बात करें तो वो मूल रूप से सिरसा के रहने वाले हैं और उन्होंने स्कूल में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और आठवीं के बाद काम करने लगे थे। शुरुआत में वो रेडियो रिपेयरिंग की दुकान पर काम करते थे। इसके बाद अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने सिरसा में ही जूते-चप्पल की एक दुकान खोली। इसके बाद कारोबारियों और नेताओं से उनकी नजदीकी बनने लगी। कुछ समय बाद वो शू मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ रियल एस्टेट के बिजनेस में उतर गए। (Photo: Gopal Kanda Goyal/Insta) -
खुद की थी एयरलाइंस कंपनी
साल 2007 में गोपाल कांडा ने अपनी खुद की एमडीआर (पिता के नाम पर मुरली धर लख राम) एयरलाइंस कंपनी भी शुरू की थी हालांकि, कई खामियों के बाद उनकी ये एयरलाइंस 2 साल बाद 2009 में बंद हो गई। गोपाल कांडा एक मामले में 18 महीने के लिए जेल भी जा चुके हैं। (Photo: Gopal Kanda Goyal/Insta) -
गोकुल सेतिया से कितने अमीर हैं कोपाल कांडा
myneta.info के अनुसार गोपाल कांडा 131 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। संपत्ति के मामले में गोकुल सेतिया उनसे काफी पीछे हैं। गोकुल सेतिया के पास सिर्फ 9 करोड़ रुपये की संपत्ति है। (Photo: Gokul Setia/Insta) -
गोपाल कांडा की प्रॉपर्टी
बांड, डिबेंचर और शेयर में गोपाल कांडा ने 18 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं। इसके अलावा उन्होने 4 लाख की एलआईसी या अन्य बीमा पॉलिसियां ले रखी है। गोपाल कांडा के पास 52 लाख रुपये की कारें हैं। उनके घर में 4 करोड़ रुपये ज्वैलरी है। गोपाल कांडा के पास 47 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय घर शामिल है। (Photo: Gopal Kanda Goyal/Insta) -
गोकुल सेतिया की प्रॉपर्टी
गोकुल सेतिया ने अलग-अलग बैंकों में 40 लाख रुपये जमा किए हैं। उनके पास एक महिंद्रा की स्कॉर्पियो है जिसकी कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है। उनके घर में 68 लाख रुपये की ज्वैलरी है। गोकुल सेतिया के पास 7 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है जिसमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय मकान शामिल है। (Photo: Gokul Setia/Insta)
