-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मामेरू, संगीत, गृह शांति पूजा के बाद हल्दी सेरेमनी का भी ग्रैंड आयोजन हुआ था। हल्दी सेरेमनी में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर कई दिग्गज लोग पहुंचे थे। इस दौरान अनंत अंबानी की बुआ भी नजर आईं। मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहन भी भाईयों की तरह काफी अमीर हैं। (ANI)
-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन में उनकी बुआ दीप्ति सलगांवकर भी पहुंची जो अपने लुक से इस समारोह में चार चांद लगाती दिखीं। मुकेश अंबानी और अनिल अंबनी की दो बहनें हैं दीप्ति सलगांवकर और नीना कोठारी। दीप्ति अंबारी परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं और वो लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं लेकिन उनकी नेट वर्थ जान आप भी हैरान रह जाएंगे। (@viralbhayani/Insta)
-
दीप्ति सलगांवकर की शादी गोवा के एक बिजनेसमैन दत्तराज सलगांवकर से साल 1983 में हुई थी। दोनों ने लवमैरिज की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक दूसरे को करीब 5 साल तक डेट करने के बाद दत्ताराज और दीप्ति ने शादी करने का फैसला किया था। (@viralbhayani/Insta)
-
दीप्ति सलगांवकर एक भारतीय बिजनेसवुमन भी हैं। उनके पास भी अपने भाईयों की तरह अकूत दौलत है। मीडिया रिपोट्स की मानें तो दीप्ति सलगांवकर की साल 2023 में कुल संपत्ति करीब 1 बिलियन डॉलर थी जो भारतीय रूपये में लगभग 7710 करोड़ है। (@viralbhayani/Insta)
-
दीप्ति सलगांवकर और दत्तराज सलगांवकर के दो बच्चे हैं। एक बेटी इशिता और एक बेटा जिनका नाम विक्रम है। (@Dattaraj Salgaocar/FB)
-
दत्तराज सालगांवकर गोवा के जाने-माने कारोबारी हैं। वो वीएम सालगावकर ग्रुप ऑप कंपनीज (VM Salgaocar) के मालिक और एमडी हैं। उनकी ये कंपनी मुख्य रूप से आयरन, कोयला और विंड एनर्जी का बिजनेस करती है। इसके अलावा दत्तराज की गोवा में एक फुटबॉल टीम भी है। (@viralbhayani/Insta)
-
गोवा की संस्कृति को बचाने के लिए दत्तराज ने सुनापरंत (Sunaparanta) की स्थापना की है जिसकी उपाध्यध और सलाहकार बोर्ड की सदस्य दीप्ति सालगांवकर हैं। (@Dattaraj Salgaocar/FB)
-
दत्तराज अपने एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि धीरूभाई अंबनी और उनके पिता वासुदेव सलगांवकर काफी अच्छे दोस्त थे। जब उनके पिता की मौत हुई तो धीरूभाई अंबानी ने दत्तारज के परिवार के लिए पिता की निभाई थी। (@Dattaraj Salgaocar/FB)
-
दीप्ति सलगांवकर अपने परिवार के साथ गोवा में जिस घर में रहती हैं वो काफी बड़ा है। कहा जाता है कि उनका घर इतना बड़ है कि गेट से अंदर तक जाने के लिए गाड़ी की जरूरत पड़ती है। (@Dattaraj Salgaocar/FB)