-

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर की शानदार जीत ने उन्हें राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया है। सिर्फ 25 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखने वाली मैथिली को अब देश की युवा नेताओं की कतार में शामिल किया जा रहा है। लेकिन वह अकेली ऐसी नहीं हैं जिन्होंने इतनी कम उम्र में विधायक बनने का इतिहास रचा है। भारत की राजनीति में पहले भी कई युवा चेहरे बहुत कम उम्र में ही विधानसभा पहुंच चुके हैं। आइए जानते हैं—मैथिली ठाकुर से पहले कौन-कौन भारत में कम उम्र में विधायक बन चुका है।(Photo Source: maithilithakur/instagram)
-
उमेद सिंह (Rajasthan) — 25 वर्ष (1962)
राजस्थान के बारमेर से 1962 में मात्र 25 वर्ष की उम्र में विधायक चुने गए उमेद सिंह को भारत के शुरुआती और सबसे युवा विधायकों में गिना जाता है। बाद में उन्होंने 1980 और 1985 में भी जीत दर्ज की। -
अरुण वर्मा (Uttar Pradesh) — 25 वर्ष (2012)
समाजवादी पार्टी से सुल्तानपुर सदर सीट से चुने गए अरुण वर्मा 2012 में 25 साल की उम्र में विधायक बने। वे यूपी के सबसे युवा विधायकों में शामिल रहे और “आदर्श युवा विधायक पुरस्कार” भी मिला। (Photo Source: Arun Verma/Facebook) -
आदित्य सूरजेवाला (Haryana) — 25 वर्ष (2024)
हिसार के युवा नेता और कांग्रेस के दिग्गज रंजीत सूरजेवाला के पुत्र आदित्य सूरजेवाला 2024 में 25 वर्ष की उम्र में हरियाणा के सबसे युवा विधायक बने। उन्होंने कैथल से जीत हासिल की। (Photo Source:Aditya Surjewala/Facebook) -
मायनमपल्ली रोहित (Telangana) — 26 वर्ष (2023)
तेलंगाना के मेडक से चुनाव जीतकर 26 साल की उम्र में विधायक बने मायनमपल्ली रोहित ने पहली बार में ही दिग्गज नेता पद्मा देवेंद्र रेड्डी को हराया। (Photo Source:Mynampally Rohith/Facebook) -
रोहित रावसाहेब पाटिल (Maharashtra) — 26 वर्ष (2024)
महाराष्ट्र के तासगांव-कवठे महांकाल से जीतकर 26 वर्ष की उम्र में विधायक बने। यह उनकी पहली ही चुनावी जीत थी। (Photo Source:Rohit R R Patil/Facebook) -
उपासना मोहापात्रा (Odisha) — 26 वर्ष (2024)
ओडिशा के ब्रह्मगिरी से भाजपा उम्मीदवार उपासना मोहापात्रा 2024 में 26 वर्ष की उम्र में राज्य की सबसे युवा विधायक बनीं। (Photo Source:Upasna LB Mohapatra/Facebook) -
श्रीकांत जिचकार (Maharashtra) — 26 वर्ष (1980)
भारत में सबसे अधिक यानी 20 डिग्रियों वाले व्यक्ति कहे जाने वाले श्रीकांत जिचकार 1980 में 26 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र के सबसे युवा विधायक बने। वह महाराष्ट्र के कटोArun Vermaल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। आगे चलकर वे मंत्री भी रहे। -
नरींदर कौर भराज (Punjab) — 27 वर्ष (2022)
2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवार के रूप में 27 वर्ष की उम्र में विधायक बनीं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला को हराया। (Photo Source:Narinder Kaur Bharaj/Facebook) -
के. एम. सचिन देव (Kerala) — 28 वर्ष (2021)
केरल के बालुस्सेरी से 2021 में 28 वर्ष की उम्र में चुने गए सचिन देव 15वीं केरल विधानसभा के सबसे युवा विधायक बने। (Photo Source:Adv. K M Sachin Dev/Facebook) -
मनसुख मांडविया (Gujarat) — 28 वर्ष (2002)
केंद्रीय मंत्री बनने से पहले 2002 में 28 वर्ष की उम्र में गुजरात विधानसभा के सबसे युवा विधायक बने। बाद में उन्होंने राज्यसभा और कैबिनेट में भी अहम भूमिका निभाई। (Photo Source:Mansukh Mandaviya/Facebook) -
क्या मैथिली ठाकुर भी शामिल होंगी ‘यंगेस्ट MLA’ की लिस्ट में?
लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर वर्तमान में 25 वर्ष की उम्र में चुनाव लड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने जीत हासिल कर ली है और वह भारत की युवा विधायकों की इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं और बिहार की राजनीति को नया युवा चेहरा मिल गया है। बता दें, चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 84,915 वोट हासिल किए, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार बिनोद मिश्रा को 73,185 वोट मिले। इस तरह मैथिली ठाकुर ने कुल 11,730 वोटों के अंतर से यह महत्वपूर्ण जीत अपने नाम की। उनकी लोकप्रियता, सोशल मीडिया पहुंच और युवा वोटरों में पकड़ को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि वह आने वाले समय में बिहार की राजनीति में लंबा सफर तय कर सकती हैं। (Photo Source: maithilithakur/instagram)
(यह भी पढ़ें: क्या मैथिली ठाकुर अपनी गायकी से अधिक कमाती हैं, या विधायक बनने पर ज्यादा कमाएंगी? जानें कमाई की तुलना)