-
भारत अपनी डिफेंस पावर को लगातार बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इंडियन आर्मी की गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली सेनाओं में की जाती हैं। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
भारत के पास एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक हथियार है जिसे ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखा भी। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
इंडियन आर्मी के पास कई शक्तिशाली टैंक भी हैं। लेकिन सबसे खतरनाक टैंक कौन सा जिसके नाम पर दुश्मन खौफ खाते हैं? (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
भारतीय सेना के दस्ते में एक से बढ़कर एक घातक टैंक शामिल हैं जिसमें अर्जुन, भीष्म, अजेय और विजयंत जैसे टैंक शामिल हैं। लेकिन सबसे घातक अर्जुन टैंक को कहा जाता है। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
अर्जुन टैंक पिछले 21 सालों से इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसे पहली बार साल 2004 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था। (Photo Source: Indian Express)
-
इसका दो वेरिएंट है एमके-1 और दूसरा एमके-1ए। दोनों ही टैंकों पर चार जवान बैठ सकते हैं। दोनों टैंक एक मिनट में 6 से 8 राउंड फायर कर सकते हैं। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
प्रत्येक टैंक में 42 गोले स्टोर किए जाते हैं। इनकी रेंज 450 किलोमीटर तक है। इसकी स्पीड 70 किलोमीटर प्रीत घंटे है। (Photo Source: Indian Express)
-
लेकिन अब जल्द ही अर्जुन टैंक और भी घातक होने वाला है। क्योंकि, भारत ने इसका तीसरा वर्जन अर्जुन-3 टैंक बनाना शुरू कर दिया है। यह सबसे आधुनिक जमीनी हथियार होगा जो 2030 तक पूरी तरह से विकसित हो जाएगा। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
अर्जुन एमक-3 की सबसे बड़ी ताकत AI होगी जो दुश्मन को अपने आप पहचान सकेगा और पीछा कर हमला करने में सक्षम होगा। साथ ही ड्रोन के साथ मिलकर काम कर सकता है और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली से लैस होगा। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
अर्जुन MK-3 को स्मार्ट टैंक के रूप में डिजाइन किया गया है। इसके अंदर डिजिटल कॉकपिट होंगे जिसमें 360 डिग्री कैमरे, ऑगमेंटेड रियलिटी और कई तरह के हाई टेक सेंसर लगे होंगे। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB)
-
अर्जुन MK-3 टैंक का गितनी अब अमेरिका के M1 अब्राम्स, ब्रिटेन के चैलेंजर 2 और चीन के टाइप 99 जैसे टैंकों से होगी। यह दुनिया के सबसे सबसे उन्नत और स्मार्ट टैंक हैं। (Photo Source: ADGPI – Indian Army/FB) दुनिया के 10 देशों की सबसे ताकतवर आर्मी, लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल