-
हिमाचल प्रदेश की सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में कहा था कि उत्तर प्रदेश की तरह उनकी सरकार ने भी ‘दुकानों पर पहचान’ सार्वजनिक करने का फैसला किया है। उनके इस फरमान के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मच गया है। कांग्रेस के कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है। विक्रमादित्य काफी अमीर नेता है। आइए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं। (Photo: Vikramaditya Singh/FB)
-
इसी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जो उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था उसकी डिटेल्स myneta.info वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस वेबसाइट के अनुसार बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में 43 लाख रुपये जमा है। (Photo: Vikramaditya Singh/FB)
-
बांड, डिबेंचर और शेयर में विक्रमादित्य सिंह ने 3 करोड़ 38 लाख रुपये इन्वेस्ट किए हैं। इसके साथ ही 1 करोड़ 50 लाख की उनके पास LIC और अन्य बीमा पॉलिसियां हैं। (Photo: Vikramaditya Singh/FB)
-
विक्रमादित्य के घर में 2 करोड़ 86 लाख रुपये की ज्वैलरी है। उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और एक नेक्सा इग्निस कार है। इन तीनों वाहनों की कीमत 33 लाख रुपये आंकी गई है। (Indian Express)
-
विक्रमादित्य के पास काफी महंगी प्रॉपर्टी हैं। शिमला में उनके पास 11 करोड़ 93 लाख रुपये की 4 कृषि भूमि है। इसके अलावा 77 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि है। (Photo: Vikramaditya Singh/FB)
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार विक्रमादित्य के पास कुल 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके साथ ही उनपर 1 करोड़ 37 लाख रुपये की देनदारी भी है। (Photo: Vikramaditya Singh/FB
-
इसके अलावा विक्रमादित्य के पास रामपुर में एक कमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कीमत 7 करोड़ 53 लाख रुपये है। उनके पास शिमला में भी एक कमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कीमत 4 करोड़ 48 लाख रुपये है। (Photo: Vikramaditya Singh/FB)
-
विक्रमादित्य के पास एक पुश्तैनी घर है जिसका नाम पदम पैलेस है। इसकी कीमत मौजूदा समय में 30 करोड़ 52 लाख रुपये है। इसके साथ ही उनके पास एक होली लॉज भी है जिसकी कीमत 35 करोड़ 90 लाख रुपये है। इन दोनों के अलावा उनके पास दो और आवासीय मकान हैं जिनकी कीमत 35 लाख रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो उनके पास कुल 90 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। (Indian Express)
