जब हरभजन ने पते की जगह बताया था नाम, अंग्रेजी में हाथ तंग होने का भुगतना पड़ा था खामियाजा
कई दिग्गज क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिनका इंग्लिश में हाथ बहुत तंग रहा है। इसी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है। हरभजन अब भले ही अच्छी अंग्रेजी बोलते हों पर करियर के शुरुआती दिनों में इंग्लिश में उनकी हालात खराब थी। अंग्रेजी को लेकर कई बार उनका…
कई दिग्गज क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिनका इंग्लिश में हाथ बहुत तंग रहा है। इसी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है। हरभजन अब भले ही अच्छी अंग्रेजी बोलते हों पर करियर के शुरुआती दिनों में इंग्लिश में उनकी हालात खराब थी। अंग्रेजी को लेकर कई बार उनका मजाक भी बना है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। आज हम इससे जुड़े कुछ किस्से के बारे में आपको बताएंगे।
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे हरभजन सिंह और सहवाग ने अपनी अंग्रेजी को लेकर एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि जब वो लोग अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने साउथ अफ्रीका गए थे तब सहवाग और हरभजन कोना ढूंढ़ कर छिप जाते थे ताकि उनसे कोई अंग्रेजी में सवाल ना पूछ सके।
इसके बाद हरभजन सिंहने बताया कि जब मैं चंडीगढ़ एकेडमी में हुआ करता था। वहां स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लोग आए थे। उन्होंने सबको लाइन में खड़ा कर रखा था। वे सबका परिचय पूछ रहे थे। मैं सबसे छोटा था इसिलए मैं सबसे किनारे खड़ा था।’
हरभजन ने बताया, उन्होंने एक से पूछा ‘वाट्स योर नेम? उसने बताया, ‘फलाना फलाना…।’ ‘Where You From?’ उसने बताया- ‘हैदराबाद।’ अगले से पूछा, ‘वाट्स योर नेम?’ उसने बताया, ‘फलाना-फलाना।’ ‘Where You From?’ उसने बोला, ‘बिहार।’ वे जब मेरी तरफ आए तो मुझसे सवाल उलटा कर दिया।’
हरभजन ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे पहला सवाल पूछा था, ‘Where You From?’ मैंने उनको बोला- ‘हरभजन सिंह।’ उन्होंने पूछा, ‘वाट्स योर नेम?’ मैंने कहा, ‘जालंधर।’
इस वाक्य का जिक्र करते हुए हरभजन सिंह ने कहा था कि गलती मेरी नहीं थी। गलती सवाल पूछने वाले की है। भई तू सबसे एक तरह के सवाल पूछ रहा है और मेरे से उलटा सवाल।
(All Images Instagram and PTI)