-
दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने बाजी मार ली है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के जाने-माने बिजनेसमैन के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। (Photo Source: Reuters)
-
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रह चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कितनी कितनी बार डोनाल्ड ट्रंप शादी कर चुके हैं और उनके जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में: (Photo Source: Reuters)
-
डोनाल्ड ट्रंप तीन शादियां कर चुके हैं। उनकी तीसरी पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं जिन्हें वो पहली नजर में ही अपना दिल हार बैठे थे। इन तीन पत्नियों से पांच संताने हैं। पहली शादी ट्रंप ने इवाना मारी ट्रंप से साल 1977 में की थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 1976 में किसी होटल में हुई थी। इवाना पहले से शादीशुदा थीं और डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के बाद उन्होंने अपने पहले पति को तलाक दे दिया। (Photo Source: Reuters)
-
ट्रंप की ये शादी करीब 13 साल तक चली और फिर साल 1990 में दोनों अलग हो गए। इवाना का साल 2022 में निधन हो गया था। डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से तीन बच्चे हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप। डोनाल्ड ट्रंप से अलग होने के बाद इवाना ने तीन और शादियां की थी लेकिन एक भी नहीं चल सकी। (Photo Source: Reuters) अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिका के बड़े व्यापारियों में से एक डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई है। हालांकि, वो ठीक हैं। ट्रंप का नाम दुनिया के 500 सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल है।
-
डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी अमेरिकी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर मार्ला मेपल्स थीं। पहली पत्नी से तलाक के बीच ही दोनों के अफेयर की खबरें शुरू हो गई थी और इसके बाद दोनों के रोमांस की तस्वीरें टैबलॉयड में छप गई जिसके बाद ये दोनों खूब चर्चा में रहे। (Photo Source: Reuters)
-
डोनाल्ड और मार्ला ने साल 1993 में एक दूसरे से शादी रचा ली। लेकिन ये रिश्ता भी सिर्फ चार साल तक चला और फिर दोनों 1999 में अलग हो गए। डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला से एक बेटी हुई जिनका नाम टिफनी ट्रंप है। (Photo Source: Reuters)
-
मार्ला से तलाक के बाद काफी समय तक डोनाल्ड ट्रंप सिंगल रहे। एक दिन डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क फैशन वीक की एक पार्टी में गए जहां उनकी मुलाकात मेलानिया से हुई। मेलानिया पेरिस और मिलान के फैशन जगत की मशहूर मॉडल में से एक थीं और उन दिनों उनकी खूबसूरती के चर्चे खूब होते थे। (Photo Source: Reuters)
-
मेलानिया से पहली मुलाकात में डोनाल्ड ट्रंप उन पर अपना दिल हार बैठे और 5 मिनट की मुलाकात में ट्रंप को उनका फोन नंबर भी मिल गया था। तब मेलानिया की उम्र 28 साल थी और ट्रंप 52 साल के हो गए थे। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात के दौर शुरू हुए। (Photo Source: Reuters)
-
साल 1999 में डोनाल्ड ट्रंप के इस अफेयर के खूब चर्चे हुए। हालांकि, इसी समय दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया और ट्रंप एक बार फिर से सिंगल रहने लगे। (Photo Source: Reuters)
-
डोनाल्ड ट्रंप जब साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारे तो उसके कुछ महीने बाद मेलानिया और उन्हें फिर से एक साथ देखा गया। पांच साल तक डेट करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया को करीब 1.5 मिलियन डॉलर की हीरे की अंगूठी पहनाते हुए शादी के लिए प्रपोज किया जिसके बाद साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली। इस शादी से ट्रंप को एक बेटा हुआ जिनका नाम बैरन ट्रंप है। (Photo Source: Reuters) अमेरिकी की गद्दी पर किसे बैठाना चाहते हैं इंडियन्स? नहीं देखी होगी अब तक ऐसी तस्वीरें
