-

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि अगर कोई आपके ऊपर टोना-टोटका कर दे या फिर बिल्ली रास्ता काट दे तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) भगवान को लोभ देना और मन्नत मांगना सही है या गलत? प्रेमानंद महाराज से जानें
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, हमें इन बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए कि बिल्ली ने रास्ता काट दिया, हम चलें और किसी ने छींक दिया, किसी ने नजर कर दिया, टोना-टोटका कर दिया तो अमंगल होगा। (Photo: Unsplash)
-
उनके अनुसार ये सारी फालतू बातें हैं जिनपर ध्यान नहीं देना है। लोग तो खाली बाल्टी पर भी लड़ जाते हैं। कहीं जाते वक्त अगर कोई खाली बाल्टी लेकर सामने पड़ जाए तो लोग लड़ाई कर लेते हैं। (Photo: Pexels)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ये सारी बकवास बातें हैं। आपका कोई अमंगल नहीं कर सकता है। भले ही क्यों ने आपके सामने से 200-300 बिल्लियां क्यों न गुजर जाएं। (Photo: Unsplash) घर में कुत्ता पालना चाहिए या नहीं? प्रेमानंद महाराज से जानें
-
मंगलभवन और अमंगलहारी भगवान हैं। ऐसी स्थिति में भगवान के नाम का स्मरण करते हुए चलो जब मंगल होगा। किसी की नजर नहीं लगने वाली। (Photo: Pexels)
-
जब ऊपर वाले की नजर है तो किसी की नजर क्या बिगाड़ सकती है। और जब ऊपर वाले की नजर टेढ़ी होगी तो किसी की नजर हमें बचा भी क्या सकती है। इसलिए हमें ऊपर वाले की नजर पर ध्यान देना है जो सबको देख रहे हैं। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार अगर बिल्ली ने रास्ता काट दिया तो तुरंत भगवान के नाम का जाप करें। कभी अमंगल नहीं होगा। (Photo: Unsplash) प्रेमानंद महाराज: मंदिर जाना, सत्संग सुनना या व्रत रखना? किससे जल्दी खुश होते हैं भगवान
-
अगर आपको लगता है कि किसी के छींकने से आपका कार्य बिगड़ जाएगा तो तुरंत राधा नाम का जाप करें। इसके बाद कभी अमंगल नहीं होगा। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार जो भगवान का स्मरण करते हैं उनके लिए कोई अमंगल नहीं है। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज ने बताया सावन में कैसे खुश होते हैं ‘महादेव’, किस तरह करनी चाहिए पूजा?