-
पटना वाले खान सर को भला कौन नहीं जानता है। खान सर के पढ़ाने का अंदाज बिल्कुल अलग है जिसके चलते वो छात्रों के बीच काफी मशहूर हैं। देशभर में फेमस खान सर के कोचिंग की फीस पता है? अगर नहीं तो आइए जनते हैं। (Khan Global Studies/Twitter)
-
खान सर की कोचिंग वेबसाइट Khan Global Studies के अनुसार हर कोर्स की अलग-अलग फीस है। (Khan Global Studies/Twitter)
-
यूपीएससी की कोचिंग के लिए सिर्फ जीएस पेपर (इंग्लिश मीडियम) के लिए 79,500 रुपये तक फीस है। इस दौरान एक साल तक फाउंडेशन बैच में यूपीएससी जीएस प्रीलिम्स और मेन्स की तैयारी करवाई जाती है। वहीं, हिंदी मीडियम के लिए फीस 69,500 रुपये से 1 लाख तक है। (Khan Global Studies/Twitter)
-
बिहार पीएससी एग्जाम के लिए फाउंडेशन बैच के लिए 20-30 हजार रुपये फीस भरनी होती है। इसमें प्री, मेन्स और इंटरव्यू तीनों की तैयारी करवाई जाती है। (Indian Express)
-
खान सर की कोचिंग में 11वीं, 12वीं और नीट के अलग-अलग बैच चलते हैं। नीट के लिए एक साल की फीस 25 हजार रुपये है। वहीं, 12वीं पास अचीवर बैच के लिए 30 हजार से 1.5 लाख रुपये फीस सालाना है। (Indian Express)
-
11वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के साथ आईआईटी जेईई एग्जाम (जेईई मेंस और जेईई एडवांस) की तैयारी करने वालों की फीस 25 से 30 हजार रुपये सालाना है। ये फीस 1.5 लाख तक भी जा सकती है। (Khan Global Studies/Twitter)
-
UPSC और UPPSC के फाउंडेशन बैच की फीस 27 से 37 हजार रुपये तक है। छात्रों को प्री और मेन्स की 1.6 साल तक तैयारी करवाई जाती है। (Indian Express)
