-
अंबानी परिवार इस वक्त अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर खबरों में बना हुआ है। 3 जून को एंटीलिया में ‘मामेरू’ सेरेमनी था जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश के कई दिग्गज लोग शामिल हुए। (PTI)
-
मामेरू सेरेमनी की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें अंबानी फैमिली जमकर मस्ती करती दिखी। (PTI)
-
इसके साथ ही इस दौरान नीता अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी और उनकी पूरी फैमिली ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आई। (PTI)
-
मामेरू सेरेमनी के साथ ही अनंत और राधिका की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मामेरू क्या होता है? (PTI)
-
मामेरू को ‘मोसालू’ के नाम से भी जाना जाता है। गुजराती में मामा को मामेरू कहते हैं और ये रस्म भी मामा के घर की तरफ से की जाती है। (ANI)
-
गुजराती संस्कृति में विवाह के कुछ दिन पहले मामेरू मनाया जाता है। इस रस्म के दौरान दूल्हे के मामा, उसकी मौसी के पति के साथ मिठाई और उपहार लेकर उससे मिलने जाते हैं। (ANI)
-
उसी तरह नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और उनकी बहन ममता दलाल उपहार और प्रसाद के साथ जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए एंटीलिया पहुंचते हैं। (ANI)
-
मामेरू रस्म में नीता अंबानी अपनी मां पूर्णिमा दलाल के माथे पर तिलक लगातर और उन्हें मिठाई खिलाते हुए उनका आशीर्वाद लेती नजर आईं। (ANI)
-
इस दौरान नीता अंबानी और उनकी मां के अलावा मुकेश अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोका मेहता और अनंत अंबानी भी नजर आएं। (ANI)
