-
एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ और अफरा-तफरी की स्थिति है। वेटिंग एरिया पैसेंजर्स और उनके लगेज से भरा हुआ है। बीते 6 दिनों में भारत के हवाई अड्डों पर इंडिगो एयरलाइंस इस समय अपने सबसे गंभीर ऑपरेशनल दिक्कतों से गुजर रही है। कई फ्लाइट कैंसिल हो गईं और सैकड़ों देरी से चल रही हैं जिसका सीधा असर पैसेंजर्स पर पड़ रहा है। (Photo: PTI)
-
भारतीय एविएशन सेक्टर में 65 फीसदी की हिस्सेदार इंडिगो एयरलाइंस की है। DGCA के नए नियम, पायलटों की नई ड्यूटी रूल्स, हवाई यात्रा के लिए सुरक्षा की नई गाइडलाइंस के लागू होने का सबसे बड़ा असर इंडिगो एयरलाइन पर देखने को मिला। (Photo: PTI)
-
एविएशन सेक्टर की सबसे अच्छी नौकरी लोग पायलट और एयर होस्टेस का मानते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है और कितनी तनख्वाह मिलती है। (Photo: Freepik)
-
12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया जा सकता है। इसके लिए अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए और साथ ही उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। (Photo: Freepik)
-
मशहूर एकेडमी
एयर होस्टेस के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दोनों तरह के कोर्स होते हैं जो तीन महीने से 2 साल तक के होते हैं। फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट, एप्टेक एविएशन एकेडमी और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स जैसे अकादमी एयर होस्टेस का कोर्स कराते हैं। (Photo: Pexels) -
कोर्स पूरा होने के बाद क्या करना होता है
एयर होस्टेस का कोर्स पूरा करने के बाद किसी भी एयरलाइंस में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एयरलाइंस 6 से 12 हफ्तों की ट्रेनिंग देती है। सुरक्षा, पैसेंजर्स सेवा और आपातकालीन प्रबंधन जैसी चीजें ट्रेनिंग में शामिल होती हैं। इसके साथ ही लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर चयन होता है। (Photo: Freepik) -
कितनी होती है सैलरी
एयर होस्टेस की तनख्वाह काफी अच्छी होती है। हालांकि, यह एयरलाइंस पर निर्भर करता है और साथ ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस एयर होस्टेस को अलग-अलग सैलरी देती हैं। (Photo: Freepik) -
डोमेस्टिक एयरलाइंस
डोमेस्टिक एयरलाइंस में एयर होस्टेस को करीब 50 हजार रुपये प्रति माह तक की तनख्वाह देती है। वहीं, जितना अनुभव बढ़ते जाता है उतनी सैलरी भी बढ़ती रहती है। (Photo: Unsplash) -
इंटरनेशनल एयरलाइंस
अगर किसी की नौकरी इंटरनेशनल एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस लगती है तो डोमेस्टिक एयरलाइंस मुताबिक अधिक होती है। इंटरनेशनल एयरलाइंस में एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी करीब 1 लाख रुपये होती है। (Photo: Freepik) -
सुविधाएं
सैलरी के अलावा हेयर होस्टेस को परफॉर्मेंस बेस्ट बोनस, फ्लाइट अलाउंस, यात्रा के दौरान रहने की व्यवस्था और अन्य कई सुविधाएं एयरलाइंस कंपनी की तरफ से दी जाती है। (Photo: Freepik) -
एयर होस्टेस के लिए जरूरी है ये स्किल्स
एयर होस्टेस बनने के लिए कई स्किल्स भी जरूरी है। अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़, कस्टमर सर्विस, समय प्रबंधन, क्विक प्रॉब्लम सॉल्विंग और टीमवर्क जैसी स्किल्स शामिल हैं। (Photo: Pexels) इंडिगो फ्लाइट्स ठप, मुसाफिर बेहाल: यात्रियों की आंखों में आंसू, एयरपोर्ट बना अफरातफरी का मैदान, देखें तस्वीरें