-
वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हैं। जहां केंद्र सरकार इस बिल को लागू करने की कोशिश कर रही है तो वहीं, विपक्ष इसे फेल करने में पूरे जी जान से जुटा हुआ है। (Photo: PTI)
-
मोदी सरकार आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश करने जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है वक्फ बोर्ड और इसके पास कितनी जमीन है। साथ ही इससे जुड़े कुछ किस्सों पर नजर डालते हैं: (Photo: PTI)
-
क्या है वक्फ बिल
वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला एक विधेयक है। केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करने के उद्देश्य से इस बिल को लागू करना चाहती है। (Photo: PTI) -
क्या होगा बदला
वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम और महिला सदस्यों को शामिल करना, कलेक्टर को संपत्ति सर्वे का अधिकार देना और वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसलों को हाईकोर्ट में चुनौती देना का प्रावधान शामिल है। (Photo: PTI) -
अगर बिल पास हुआ तो अब वक्फ बोर्ड किसी भी संपत्ति को जबरन ‘वक्फ संपत्ति’ घोषित नहीं कर सकेगा। (Photo: PTI)
-
वक्फ का मतलब
वक्फ का मतलब होता है खुदा के नाम पर अर्पित वस्तु या परोपकार के लिए दिया गया धन। इसके दायरे में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां आती हैं और वक्फ अरबी भाषा का शब्द है। वक्फ एसेट्स मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया के अनुसार देश में कुल 30 वक्फ बोर्ड हैं। (Photo: PTI) किस राज्य में है वक्फ बोर्ड की सबसे अधिक संपत्ति, यहां मंदिर संग पूरा गांव ही हड़प लिया -
इससे पहले कब हुआ था बदलाव
जवाहर लाल नेहरू सरकार ने साल 1954 में वक्फ एक्ट पास किया था। वहीं, 1995 में वक्फ एक्ट में बदलाव भी किया गया था जिसके बाद हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में वक्फ बोर्ड बनाने की अनुमति दी गई थी। इस एक्ट में वक्फ की संपत्ति पर दावे से लेकर रख-रखाव तक को लेकर प्रावधान हैं। (Photo: PTI) -
इतनी है जमीन
रेलवे और कैथोलिक चर्च के बाद वक्फ बोर्ड तीसरे नंबर पर है जिसके पास सबसे ज्यादा जमीन है। मौजूदा समय में वक्फ बोर्ड के पास 8 लाख एकड़ से भी ज्यादा जमीन है। (Photo: Pexels) -
2009 तक सिर्फ इतनी थीं वक्फ बोर्ड के पास जमीन
वक्फ बोर्ड के पास साल 2009 तक 4 लाख एकड़ जमीन हुआ करती थी जो कुछ सालों में ही बढ़कर दोगुनी हो गई। साल 2023 में अल्पसंख्यक मंत्रालय ने लोकसभा में बताया था कि दिसंबर 2022 तक वक्फ बोर्ड के पास कुल 8 लाख 65 हजार 644 अचल संपत्तियां थीं। वक्फ बोर्ड के पास जो जमीनें हैं उनमें ज्यादातर मदरसा, मस्जिद और कब्रगाह है। (Photo: DELHI WAQF BOARD/FB) -
किसी भी जमीन पर ठोक दे अपना दावा तो छुड़ाना मुश्किल
वक्फ बोर्ड की संपत्तियों और इसको दिए गए अधिकारों को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है। वक्फ बोर्ड के पास अधिकार है कि वो किसी भी संपत्ति की जांच कर सकता है और अगर किसी संपत्ति पर अपना दावा कर दे तो उसे छुड़ा पाना मुश्किल हो जाता है। (Photo: Pexels) -
कोर्ट में भी नहीं दे सकते चुनौती
सिर्फ इतना ही नहीं वक्फ एक्ट के सेक्शन 85 में ये तक कहा गया है कि वक्फ बोर्ड के फैसले को सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में भी चुनौती नहीं दी जा सकती है। (Photo: Pexels) -
पूरा गांव हड़प लिया था
कुछ समय पहले वक्फ बोर्ड ने भारत के एक 1500 साल पुराने मंदिर के साथ ही पूरे गांव को ही हड़प लिया था। ये किस्सा संसद में संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया था। (Photo: Pexels) -
जमीन बेचने पर खुली पोल
दक्षिण राज्य तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के तिरुचेंथुरई गांव को साल 2022 में वक्फ बोर्ड ने वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया था। एक व्यक्ति जब अपनी जमीन बेचने गया तो पता चला कि उसे पहले वक्फ बोर्ड से इजाजत लेनी होगी। (Photo: Pexels) -
मंदिर तक पर वक्फ ने जमा दिया था अधिकार
इसके बाद पता चला कि पूरा गांव की जमीन अब वक्फ बोर्ड की हो गई है। ग्रामीण डीएम के पास पहुंचे तो मामले को तूल पकड़ता देख वक्फ बोर्ड ने 220 पेज का फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए दलील दी कि रानी मंगम्मल के अलावा कई स्थानीय राजाओं ने तिरुचेंथुरई की जमीन वक्फ बोर्ड को गिफ्ट में दिया था। इसी गांव में 1500 साल पुराना मंदिर है। (Photo: Pexels) Waqf Board: क्या है वक्फ बोर्ड, कैसे करता है काम और कितनी जमीन है? सिर्फ इतने साल में दोगुनी हो गई प्रॉपर्टी
