-
TMC leader and actress Nusrat Jahan:मॉडल और एक्ट्रेस नुसरत जहां 2019 में टीएमसी के टिकट पर चुनाव जीत कर लोकसभा में आईं और तभी से उनके नाम की चर्चा होने लगी। नुसरत ने निखिल जैन से शादी की है। हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करने पर मुस्लिम उलेमा उनके खिलाफ कई बार फतवा जारी कर चुके हैं। इससे इतर, एक बार नुसरत जहां का नाम गैंग रेप केस में भी उछल चुका है। इस केस में नाम आने से वह इतनी घबरा गई थीं कि कई महीनों तक वह घर से बाहर ही नहीं निकलीं।(फोटो/इंस्टाग्राम: Nusrat Jahan)
-
2019 में शादी के बाद पहली बार जब नुसरत मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भर पार्लियामेंट हाउस पहुंची तो मुस्लिम संगठन उनसे नाराज हो गए थे। (Photo: Nusrat Jahan/Instaram)
-
टीवी शो ‘आपकी अदालत’में नुसरत ने बताया था कि एक बार उनका नाम गैंग रेप केस में मीडिया ने बहुत उछाला था। गैंग रेप का आरोपी उनके रिश्ते में आता था और इस कारण लोगों ने उनके ऊपर बहुत से आरोप मढ़ दिए थे। (Photo: Nusrat Jahan/Instaram)
-
उन्होंने बताया कि उन दिनों मिडिया में खबरे छप रहीं थी कि उन्होंने गैंग रेप के आरोपी को भगाने में मदद की थी, जबकि ये बिलकुल गलत बात थी।(Photo: Nusrat Jahan/Instaram)
-
उनका कहना था कि वह इन आरोपों से इतनी परेशान हो गईं थीं कि खुद को दो महीने तक कमरे में बंद कर लिया था। लेकिन एक दिन उन्होंने खुद में हिम्मत भरी और वह बाहर निकल आईं। (Photo: Nusrat Jahan/Instaram)
-
वह बताती हैं कि इस घटना के समय उनकी उम्र महज 20 साल थी और उनकी कई फिल्में इस प्रकरण के चलते लटक गई थीं।(Photo: Nusrat Jahan/Instaram)
