-

शाहरुख खान की फिल्म फैन 15 अप्रैल को रिलीज हो गई। फैन को लेकर शाहरुख के प्रशंसकों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। टि्वटर पर शाहरुख के फैंस "WATCH FAN TODAY" हैशटैग पर ट्वीट कर रहे हैं। इस पर 11 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। हालांकि, कुछ ट्वीट्स शाहरुख खान के विरोध में ही हैं, लेकिन इस बार इनकी संख्या कम है। आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले का काफी विरोध हुआ था। इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक, बिजनेस नहीं किया था। हालांकि, शाहरुख खान ने विरोध के चलते फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ने की बात से इनकार कर दिया था। उनका मानना है कि फिल्म अच्छी नहीं बनी थीख् इसलिए उम्मीद के मुताबिक, नहीं चली। बहरहाल, फैन को लेकर शाहरुख के प्रशंसक पहले से तैयार हैं और लगातार उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
-
फिल्म में शाहरुख खान सुपरस्टार आर्यन खन्ना और उनका सबसे बड़ा फैन गौरव का किरदार निभाते नजर आएंगे।
-
शाहरुख खान को 22 साल के गौरव की तरह दिखाने के लिए हॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट ग्रैग कैनॉम की मदद ली गई है। ग्रैग हॉलीवुड में स्पेशल मेकअप इफेक्ट्स के लिए फेमस हैं।
-
गौरव जैसा दिखने के लिए शाहरुख को 6 घंटे तक मेकअप करवाना पड़ता था। हालांकि, बाद में यह काम 3 से 2 घंटे के अंदर होने लगा था।
-
फिल्म का Logo शाहरुख के रियल फैन्स की फोटो का कोलाज बनाकर तैयार किया गया है। फिल्म की टीम ने शाहरुख के फैन्स को कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने की रिक्वेस्ट की थी। उनमें से 100 लकी विनर्स की प्रोफाइल पिक्चर को जोड़कर लोगो तैयार किया गया है।
-
फिल्म में शाहरुख खान के घर मन्नत के कई शॉट हैं। लेकिन ये शॉट असली मन्नत के नहीं हैं। डायरेक्टर मनीष शर्मा ये सीन्स मन्नत में ही शूट करना चाहते थे। लेकिन सिक्युरिटी रीजन्स की वजह से ऐसा प्रोसिबल नहीं हो पाया। तब मन्नत जैसी बिल्डिंग फिल्म सिटी में क्रिएट की गई, जहां शाहरुख के घर के अंदर के सीन्स शूट हुए।
-
गौरव की तरह दिखने के लिए शाहरुख को 3D Scanning तकनीक का सहारा लेना पड़ा। इसी यह पहला मौका है, जब 3D Scanning तकनीक एसआरके की किसी फिल्म में यूज की गई हो।
-
FAN के एक सीन में शाहरुख मैडम तुसाद म्यूजियम अपने ही मोम के स्टैच्यू के बगल में खड़े दिखेंगे। इस सीन की शूटिंग के लिए पूरी टीम लंदन गई और परमिशन लेने के बाद लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में शूटिंग पूरी की गई थी।
-
फैन 2016 में शाहरुख खान की पहली बड़ी रिलीज है। दिलवाले की असफलता के बाद शाहरुख को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
-
फैन करीब 500 स्क्रींस पर एक साथ रिलीज हो रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलेगी।
-
टि्वटर पर कुछ लोग फैन का मजाक भी उड़ा रहे हैं।
-
शाहरुख खान भले ही फैन फिल्म में काम कर रहे हैं, लेकिन जहां तक निजी जीवन की बात है तो वह खुद किसी के फैन नहीं रहे हैं। उनसे हाल ही में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह फैन बनने से पहले ही स्टार बन गए।
-