-
फैंस अपने पसंदीदा सेलेब से जुड़ी लगभग हर बात जानना चाहते हैं, चाहे वह उनकी लाइफस्टाइल हो, पर्सनल लाइफ हो या फिर संपत्ति। एक्टर्स के साथ ही सिंगर्स और म्यूजिक डायेरक्टर्स की भी कमाल की फैन फॉलोइंग है। फिलहाल हम बताने जा रहे बॉलीवुड पर इन दिनों राज करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर्स गाने कंपोज करने के लिए कितनी फीस लेते हैं। (All Photos: Social Media)
-
ए आर रहमान फिल्म में म्यूजिक देने के लिए 6-10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।
-
आज के टाइम की सुपरहिट जोड़ी विशाल-शेखर करीब 3-5 करोड़ रुपए प्रति फिल्म लेते हैं।
-
शंकर एहसान लॉय: 2-3 करोड़ रुपए प्रति फिल्म।
-
सलीम-सुलेमान: 2-3 करोड़ रुपए।
-
अजय-अतुल: करीब 2 करोड़ प्रति फिल्म।
-
प्रीतम चक्रवर्ती: 1-2 करोड़ रुपए प्रति फिल्म। ( सभी आंकड़े साल 2018 में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं।)