-
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को हुए भीषण बादल फटने के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। खीरगंगा नदी में अचानक आए उफान से इलाके में भारी तबाही मची है। दर्जनों मकान, होटल और होम स्टे बह गए हैं। (Photo: ANI) उत्तरकाशी: तिनके की तरह बह गए घर और होटल, यहां देखें तबाही से पहले और बाद की तस्वीरें
-
इस तबाही में अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 100 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। लेकिन मलबे और तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आ रही हैं। सेना, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर डटी हैं। (Photo: ANI)
-
लेफ्टिनेंट जनरल डी.जी. मिश्रा धाराली में जमीनी स्तर पर खुद रेस्क्यू ऑपरेशन नेतृत्व कर रहे हैं। खराब मौसम और दुर्गम इलाकों में सेना लगातार संपर्क बगाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि सेना किस तरह से युद्धस्तर पर रेस्क्यू कर रही है। (Photo: ANI)
-
भारतीय सेना लगातार लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने, मेडिकल सहायता प्रदान करने और आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है (Photo: ANI)
-
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ, स्थानीय प्रशासन और वहां के लोकल लोग मिलकर फंसे हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। (Photo: ANI)
-
इसके अलावा सेना के संचार नेटवर्क और सैटेलाइट इंटरनेट आधारित कॉल के चलते लोग अपने परिवार वालों से बात कर पा रहे हैं और अपने सुरक्षित होने की जानकारी दे रहे हैं। (Photo: ANI)
-
भारतीय सेना इस वक्त क्षेत्र में स्थानीय कनेक्टिविटी को बहाल करने के लिए संचार लाइनें बिछा रही है। इससे प्रभावित इलाकों को सहायता मिल पाएगी। (Photo: ANI)
-
भीषण बाढ़ से तबाह हुए धराली गांव में उन्नत और आधुनिक उपकरण पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिया गया है ताकि मलबे में दबे लोगों की तलाश और सड़कों के टूटने व अवरुद्ध होने के कारण जिले में विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाले जाने का काम रफ्तार पकड़ सके। (Photo: ANI)
-
उत्तराखंड सरकार ने बताया कि गंगोत्री और अन्य इलाकों से 274 लोगों को हर्षिल लाया गया है और सभी सुरक्षित हैं। (Photo: ANI)
-
फिहला धराली में नेटवर्क को दुरस्त करने के काम पर सेना जोर दे रही है ताकी फंसे हुए लोगों सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। (Photo: ANI) उत्तरकाशी में कुदरत का कहर, बादल फटने से कई लॉज-होटल, घर हुए तबाह, मलबे में दबे लोग, दिखा खौफनाक मंजर