-
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। धराली गांव के पास खीर गंगा नदी है जिसके ऊपर बादल फटने से बाढ़ आ गई थी। इस प्राकृतिक आपदा में वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे बह गए और कई लोग लापता हो गए हैं। (Photo ANI)
-
बाढ़ जब आई तो अपने साथ पहाड़ों से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर ले आई जिसमें बड़े-बड़े घर और होटल तिनके की तरह बह गए। (Photo: PTI)
-
धराली गांव से कुछ तस्वीरें सामने आई है। आइए देखते हैं बाढ़ के बाद यहां का हाल कैसा है। (Photo: PTI)
-
फिलहाल धरौली गांव में राहत और बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपका मोचन बल और जिला प्रशासन की टीम जुटी गुई हैं। (Photo: PTI)
-
धराली गांव में आई बाढ़ को वीडियो जो सामने आया था उसमें साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ी से पानी की तेज धारा कैसे घरों को बहा ले जाती है। (Photo: PTI)
-
बाढ़ में आया मलबा गांव में जमा हो गया जिसमें कई घर पूरी तरह डूब गए। (Photo: PTI)
-
ये तस्वीर बाढ़ के समय की है जिसमें देख सकते हैं कि जब बाढ़ आई तो बाजार, घर, होटल तिनके की तरह बह गए। (Photo: PTI)
-
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि घराली गांव बाढ़ से पहले कैसा नजर आ रहा था और बाढ़ के बाद यहां की हालत कैसी है। (Photo: PTI)
-
फिलहाल राहत और बचाव दल वहां पर पूरी तरह से तैनात है। (Photo: PTI)
-
धराली गांव में सड़क पर बाढ़ के बाद काफी मलबा इकट्ठा हो गया था जिसे हटाने का काम किया जा रहा है। (Photo: PTI)
-
फिलहाल बचाव दल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। (Photo: PTI)
-
बदा दें कि, धराली गांव में बादल फटने के बाद जहां तक नजरों जाल रही हैं वहां सिर्फ तबाही ही नजर आ रही है। हर ओर पानी और मलबा नजर आ रहा है। रास्ते टूट चुके हैं। (Photo: PTI) उत्तरकाशी में कुदरत का कहर, बादल फटने से कई लॉज-होटल, घर हुए तबाह, मलबे में दबे लोग, दिखा खौफनाक मंजर
