-

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने कल (19 दिंसबर 2016) टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया था। परीक्षा के बाद से परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी करने जा रहा है, जबकि कई वेबसाइटों का कहना है कि परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
-
हालांकि इस परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थानों ने इसकी आंसर की रिलीज कर दी है, लेकिन अभी भी आधिकारिक आंसर की आना बाकी है। आधिकारिक आंसर की के लिए उम्मीदवारों को परिषद की वेबसाइट पर नजर रखनी होगी।
-
बता दें कि बोर्ड ने 19 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था और इस परीक्षा में करीब 7.5 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। सरकारी टीचर बनने का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं।
-
इस परीक्षा में ज्यादातर लोग इसलिए बैठते हैं क्योंकि सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए टीचर भर्ती में भाग लेने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है। कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को पेपर-1 और कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर-2 देना होता है।
-
यह राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की ओर से आयोजित किया जाता है। कई राज्य अपना खुद का टीईटी करवाते हैं। उसी तरह उत्तर प्रदेश भी इस परीक्षा का आयोजन कर योग्य उम्मीदवारों का चयन करता है।
-
आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी और उसमें पेपर-1 और 2 के अनुसार सवालों के जवाब लिखे होंगे।