-
UPJN JE Exam Result: उत्तर प्रदेश जल निगम लिमिटेड प्रदेश में जल सुविधाएं देने के साथ समय समय पर रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालता है। इसी क्रम में यूपीजेएन ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इसी महीने हुई इस परीक्षा के बाद अब परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं।
-
UPJN JE Exam Result: परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन कर परीक्षा में भाग लिया था।
-
UPJN JE Exam Result: निगम ने 6 और 7 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था और उसके बाद से परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, जो कि आज खत्म हुआ है। निगम ने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली थी।
-
UPJN JE Exam Result: निगम ने अलग अलग विभागों में भर्ती के लिए 853 जूनियर इंजीनियर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद दिसंबर में परीक्षा करवाई गई। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे और बाकी उम्मीदवार प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
-
इस तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।
-
UPJN JE Exam Result: कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निगम की वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों के नाम होंगे। इस लिस्ट में अपना रोल नंबर देखकर आप रिजल्ट देख सकते हैं, क्योंकि इसमें सिर्फ पास होने वाले उम्मीदवारों के ही नाम लिखे हैं।