-
पिछले कुछ सालों में नौकरी के क्षेत्रों में काफी विस्तार हुआ है। शुरुआत में डॉक्टर और इंजीनियरिंग के पेशे को ही तव्वजो दी जाती थी, मगर अब ऐसे कई सारे नए पेशे आ गए हैं जिनका शायद ही आपने नाम सुना हो, मगर इनमें पैसे की कमी नहीं है। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ नौकरियों के बारे में जो हैं तो अटपटी, पर पैसा अच्छा है –
-
1. Embalmer- इस शख्स का काम शव को लाने-ले जाने से लेकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने तक होता है। अच्छा पैसा कमाने के लिए बस थोड़ा अनुभव चाहिए, जिसके बाद आप किसी भी लाइसेंस फ्यूनरल होम में नौकरी करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एक embalmer साल भर में 40 हजार डॉलर (करीब 26 लाख रुपए) तक कमा लेता है।
-
2. Professional Snuggler- यह शख्स लोगों को गले लगाने के पैसे लेता है। इसके लिए बस क्लाइंट को थोड़ी देर गले लगाकर अच्छा फील कराईए और पैसे आपके। विदेशों में कामकाजी लोगों का डिप्रेशन कम करने के लिए एक व्यवसाय को काफी बढ़ावा मिल रहा है। The Snuggle Buddies नाम की एक कंपनी अपने कर्मचारियों को इस काम के लिए हर घंटे का 40 डॉलर (करीब 2600 रुपए) देती है।
-
3. Cruise Entertainer – हम सभी जानते हैं कि पिछले एक दशक में टूरिज्म का क्षेत्र काफी आगे चला गया है। आज कल लोग ट्रेन या प्लेन से घूमने की वजाय क्रूज (शिप) से घूमना और पार्टी करना ज्यादा पंसद करते हैं। गर्मी के दिनों में और सीजनल पीक टाइम में क्रूज पर काम करके कोई भी अच्छा पैसा कमा सकता है। इसके अलावा उनके लिए फ्री में घूमना भी हो जाएगा। cruise entertainer औसतन हफ्ते के 4000 से 7000 डॉलर तक कमा लेता है।
-
5. Pet Food Taster – इस प्रोफेशन के लोगों को पालतु जानवरों के खाने को टेस्ट करना होता है कि वह ठीक बना है या नहीं। इसके लिए उन्हें ईमानदारी दिखाते हुए एकदम सही फीडबैक देने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको पैसा तो अच्छा मिलेगा ही साथ ही आपको ब्रांड की इमेज में भी तरक्की होगी। एक औसत pet food taster साल भर में करीब 40 हजार डॉलर की कमाई कर लेता है।
-
4. Virtual Recruiter- क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कंपनी कर्मचारी की नियुक्ती करने से पहले उसमें क्या देखती होगी ? आज आप यही काम करके पैसा कमा सकते हैं। virtual recruiter का काम इंटरव्यू से पहले कर्मचारी के बारे में समीक्षा करना है कि वह कंपनी के लायक भी है या नहीं। अच्छी रिक्रूट्मेंट एजेंसी के साथ काम करने वाले पैसा भी अच्छा कमाते हैं। एक औसत HR virtual recruiter करीब 40 डॉलर प्रति घंटा कमाता है।
