-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण का ये लगातार आठवां बजट होगा। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
निर्मला सीतारमण ने जब-जब बजट पेश किया तब-तब उनका लुक खूब चर्चा में रहा है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साड़ी का कनेक्शन भारत की संस्कृति और कला से रहा है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
हर बार की तरह इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साड़ी पहन कर बजट पेश करने पहुंची हैं जिसकी चर्चा इस वक्त हर ओर हो रही है। (Express Photo By Praveen Khanna) भारतीय इतिहास का सबसे लंबा और छोटा बजट भाषण, जानें किस वित्त मंत्री के नाम है ये रिकॉर्ड?
-
इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के लिए सफेद रंग की साड़ी पहनी जिसके किनारों पर गोल्डन वर्क हो रखा है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
इस साड़ी के साथ वित्त मंत्री ने रेड कलर का ब्लाउज पहना था और साथ ही एक शॉल भी कैरी किया। ये साड़ी उन्हें गिफ्ट में मिली है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
दरअसल, निर्मला सीतारमण को ये साड़ी दुलारी देवी ने गिफ्ट किया था। दुलारी देवी मिथिला आर्ट्स के लिए जानी जाती हैं। साल 2021 में उन्हें कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के समृद्ध हैंडलूम और टेक्सटाइल हेरिटेज को राष्ट्रीय मंच पर लाया है। (Express Photo By Praveen Khanna) निर्मला सीतारमण को हर महीने कितनी मिलती है सैलरी?
-
साल 2021 में जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दुलारी देवी से मुलाकात की थी तब वित्त मंत्री को उन्होंने भेंट के रूप में ये खूबसूरत साड़ी दी थी। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
दुलारी देवी ने वित्त मंत्री से अपील की थी कि वो इस साड़ी को बजट पेश करने के दौरान पहनें। इस साड़ी पर मधुबनी आर्ट का बेहतरीन काम देखने को मिला। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
साल 2019 में जब निर्मला सीतारमण ने पहली बार बजट पेश किया था तो उस दौरान उन्होंने बजट ब्रीफकेस को पारंपरिक बही खाते से बदला था। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
इस दौरान भी उन्होंने साड़ी पहनी थी। उनकी साड़ी का कुछ ने कुछ कनेक्शन जरूर रहता है। साल 2022 में जब उन्होंने बजट पेश किया था जब उन्होंने भूरे रंग की साड़ी पहनी है। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
ये बोमकाई साड़ी थी जिसके जरिए उन्होंने ओडिशा के हैंडलूम हेरिटेज को बढ़ावा दिया था। ओडिशा में बोमकाई गांव है जहां पर ये बोमकाई साड़ियां बनाई जाती हैं। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
वहीं, 2024 में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांथा कढ़ाई के साथ नीली टसर रेशम साड़ी पहनी थी। ये पश्चिम बंगाल का लोकप्रिय शिल्प है। (Express Photo By Praveen Khanna) Budget 2025: बजट से जुड़ी ये जानकारी हर किसी को होनी चाहिए
