-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। यह एडमिट कार्ड साल 2016 की दूसरी परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
सीबीएसई 21 दिसंबर 2016 को इस परीक्षा के एडमिट कर देगा और उसके अलगे एक महीने तक डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन अगले महीने आयोजन किया जाना है, लेकिन यह परीक्षा साल 2016 की परीक्षा ही है।
-
बता दें कि 2016 की दूसरी परीक्षा 22 जनवरी 2017 को करवाई जाएगी। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है और अब वो इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं।
-
परीक्षार्थियों को परीक्षा के वक्त प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी ले जाना जरुरी होगी। बता दें कि 23 नवंबर तक लोगों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे और 3 दिसंबर तक इस आवेदन में करेक्शन किया जा सकता था। इस परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए करवाया जाता है।
-
इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे, जिसमें सिर्फ ओब्जेक्टिव टाइप के ही सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तीन सेशन होंगे। पहला सेशन 100 नंबर का होगा, जिसमें 60 में से 50 सवाल एक घंटा 15 मिनट में करने होंगे। दूसरे सेशन में 100 अंकों के 50 सवालों के जवाब देने होंगे और तीसरे सेशन में 150 अंकों के 75 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके हर सवाल का जवाब देना होगा।
-
कैसे करें डाउनलोड- परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।