-
आज के समय में ऑटो और कैब लोगों के लिए परिवहन का मुख्य साधन बन गए हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कैब ड्राइवरों को लेकर कई शिकायतें सामने आती रहती हैं। इनमें से अधिकतर छेड़खानी का मामला नहीं तो राइड कैंसिल से लेकर रैश ड्राइविंग तक के मामले होते हैं। लेकिन आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे कैब ड्राइवर के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों को राइड देने के साथ-साथ कई फ्री सुविधाएं भी देते हैं।
-
हम बात कर रहे हैं 48 साल के उबर ड्राइवर अब्दुल कादिर की। अब्दुल की कैब में कई खास फैसिलिटी मौजूद है। उनकी कैब में फर्स्ट एड किट से लेकर स्नैक्स-जूस जैसी कई तरह की चीजें उपलब्ध होती हैं।
-
अब्दुल ने सवारियों के लिए अपनी कैब में जरूरी दवाइयां, पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, जूस, नमकीन, क्रीम, टिश्यू पेपर, बिस्किट, कॉपी, पेन, वाई फाई जैसी चीजें रखी हुई है।
-
अगर आप जल्दबाजी में घर से कोई जरूरी सामान लेना भूल जाते हैं तो आप यहां से ले सकते हैं। अब्दुल इन सब चीजों के लिए कोई एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं लेते हैं। ये सभी समान वह अपनी सवारियों को फ्री में देते हैं।
-
अब्दुल ने यह सब तब शुरू किया था जब एक स्टूडेंट को राइड दी थी। उस यात्री को एक इंटरव्यू के लिए जाना था मगर वह कोई सामान साथ नहीं लेकर आया था, जिसकी वजह से अब्दुल को कई जगहों पर रुकना पड़ा।
-
इसके बाद से अब्दुल खुद ये सभी जरूरती सामान अपने साथ रखने लगे। अब्दुल ने अपनी कैब के अंदर कुछ बोर्ड लगा रखे हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम हर धर्म के लोगों की रिस्पेक्ट करते हैं।
-
उन्होंने लिखा है कि हम लोगों को उनके कपड़ों से जज नहीं करते। यहां तक कि उन्होंने लोगों को एक दूसरे से विनम्र रहने का भी संदेश दिया है। समाज में लोगों को नेक काम करने का भी संदेश देते हैं वो। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कैब में जरूरतमंदों के लिए डोनेशन बॉक्स भी लगा रखा है।
(Photos Source: Uber)
(यह भी पढ़ें: देश में धनतेरस और दिवाली की धूम, रोशनी से सजे बाजार)