-
जापान में आए भूकंप में करीब 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। भूकंप के चलते कई बड़ी इमारतें धाराशाही हो गई हैं। दक्षिणी पश्चिमी द्वीप क्याशू में भूकंप आने से तबाही का नया मंजर शुरू हो गया और इसके बाद इलाके में भूकंप के बाद के झटके महसूस किए गए जहां गुरूवार को आए भूकंप के कारण लोग पहले से ही दहशत में थे। दक्षिणी जापान के शहर माशिकी में भूकंप के बाद एक घर की हालत। (PIC SOURCE-AP/ PTI)
-
माशिकी शहर राहत कार्य में जुटे लोग । (PIC SOURCE-AP/ PTI)
माशिकी शहर में घायल को हॉस्पिटल ले जाती पुलिस। (PIC SOURCE-AP/ PTI) -
माशिकी में अपना तबाह घर देखते लोग ।(PIC SOURCE-AP/ PTI)
-
भूकंप के बाद बेटी की मौत की खबर सुनकर रोते मां-बाप। (PIC SOURCE-AP/ PTI)
-
भूंकप के बाद सड़क की हालत। (PIC SOURCE-AP/ PTI)
-
घर गिरने के बाद पुलिस लोगों को दूसरा रास्ते से जाने का निर्देश देते हुई।(PIC SOURCE-AP/ PTI)
-
सड़क को रोक कर बचाव कार्य करती पुलिस। (PIC SOURCE-AP/ PTI)
