-
तमाम ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। फैंस ने भी इन कलाकारों को सर-आंखों पर बिठाया। लेकिन कुछ एक्टर्स ने ऐसे समय पर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया जब उनका करियर काफी अच्छा चल रहा था। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टीवी कलाकारों के नाम जिन्होंने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को बाय-बाय कर दिया:
-
'कहीं किसी रोज', 'कुसुम', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'डॉलर बहू' 'कुसुम' और 'नर्गिस' जैसे सुपरहिट टीवी शोज कर चुकीं मयूरी कांगो ने साल 2009 में अचानक से टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। मयूरी अब कॉर्पोरेट वर्ल्ड में नाम कमा रही हैं। फिलहाल वह गूगल के लिए काम कर रही हैं।
-
टीवी सीरियल 'दिया औऱ बाती हम' में सूरज का किरदार निभाने वाले अनस रशीद ने भी अचानक एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। एक्टिंग छोड़ने के बाद वह खेती-किसानी कर रहे हैं।
-
सुपरहिट टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में अशोक का किरदार निभाने वाले संग्राम सिंह ने नॉर्वे की रहने वालीं गुरकिरण कौर से शादी की थी। शादी के बाद संग्राम ने ना सिर्फ एक्टिंग छोड़ गदी बल्कि देश भी छोड़ दिया। वह पत्नी के साथ ही नॉर्वे में सेटल हो चुके हैं।
-
एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी में अनुराग बासु का किरदार निभा रातोंरात पूरे देश में छा जाने वाले सिजैन खान ने अचानक ही इंडियन टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। सिजैन ऐसे वक्त अपने मुल्क पाकिस्तान वापस लौट गए जब उनकी करियर लगभग पीक पर था।
-
बॉलीवुड एक्टर कुुमार गौरव 'जीना इसी का नाम है', 'सिकंदर' और 'चॉकलेट' जैसे टीवी सीरियल्स भी कर चुके हैं। टीवी शोज के जरिए दोबारा से कुमार गौरव की फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी थी। लेकिन फिर अचानक से अच्छा खासा टीवी करियर छोड़ कुमार गौरव इंडस्ट्री से गायब हो गए।