-
अगर आप कम खर्च में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत में ऐसे कई खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां आप शानदार ट्रैवल का मजा ले सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं भारत के 10 ऐसे किफायती टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में, जहां घूमना जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। (Photo Source: Pexels)
-
अमृतसर (Amritsar)
पंजाब का अमृतसर गोल्डन टेम्पल और जलियांवाला बाग के लिए मशहूर है। यहां का लंगर फ्री होता है और स्ट्रीट फूड जैसे अमृतसरी कुल्चा भी सस्ते और स्वादिष्ट होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
कसोल (Kasol)
हिमाचल प्रदेश में बसा कसोल एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। दिल्ली से वोल्वो बस के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। बजट होटल्स और किफायती कैफे इसे बैकपैकर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
लैंसडाउन (Lansdowne)
उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन शांत वातावरण और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है। यहां भीड़ कम होती है और ठहरने के लिए बजट फ्रेंडली होमस्टे और होटल्स आसानी से मिल जाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
मैक्लोडगंज (McLeodganj)
धर्मशाला के पास स्थित मैक्लोडगंज प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकर्स के बीच काफी पॉपुलर है। यहां सस्ते होटल, मोमोज और तिब्बती फूड का मजा लिया जा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
ऊटी (Ooty)
तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन झीलों, चाय बागानों और चर्चों के लिए जाना जाता है। आप यहां बस या ट्रेन से आसानी से पहुंच सकते हैं और किफायती होटलों में ठहर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
हम्पी (Hampi)
कर्नाटक में स्थित हम्पी अपने प्राचीन मंदिरों और खंडहरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां कम खर्च में ट्रैवल करना आसान है और बैकपैकर्स के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। (Photo Source: Pexels) -
पुष्कर (Pushkar)
राजस्थान का पुष्कर ब्रह्मा मंदिर और वार्षिक ऊंट मेले के लिए फेमस है। यहां के कैफे, घाट और गेस्ट हाउस ट्रैवलर्स के बजट में अच्छे से फिट बैठते हैं। (Photo Source: Pexels) -
ऋषिकेश (Rishikesh)
उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एडवेंचर और शांति दोनों का संगम है। यहां योग आश्रम, नदी किनारे कैंपिंग और किफायती गेस्टहाउस आसानी से मिल जाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
तवांग (Tawang)
तवांग एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने मठों और पहाड़ी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। यहां दिल्ली से ट्रेन लेकर पहुंचा जा सकता है और ठहरने के लिए सस्ते होटल्स उपलब्ध हैं। (Photo Source: Pexels) -
वाराणसी (Varanasi)
गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और सांस्कृतिक विरासत से भरा वाराणसी यात्रियों के लिए आध्यात्मिक अनुभव के साथ ही जेब के हिसाब से भी सही बैठता है। यहां स्ट्रीट फूड और धर्मशालाएं किफायती हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए MBBS के अलावा भी हैं ये 9 जबरदस्त करियर ऑप्शन)