बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एप्पल के सीईओ टिम कुक के लिए अपने बंगले मन्नत पर 18 मई को ग्रांड पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, माधुर दीक्षित, फराह खान, एआर रहमान और अन्य बॉलीवुड स्टार शामिल हुए। सोशल मीडिया पर टिम कुक के साथ शाहरुख खान की तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं। कुक ने महेश भट्ट और मुकेश भट्ट से भी उनकी आने वाली मूवी के सेट पर मुलाकात की। सेट पर फिल्म के एक्टर इमारन हाशमी भी मौजूद थे। (Photo Source: Twitter) शाहरुख खान ने यह तस्वीर टि्वटर पर शेयर करते करते हुए पार्टी में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'Thk u @SrBachchan @juniorbachchan Aishwarya & Jaya aunty for taking time out. Sarbjit will be awesome I am sure.' (Photo Source: Twitter) -
-
तस्वीर में फराह खान और टिम कुक के साथ शाहरुख खान। (Photo Source: Twitter)
-
शाहरुख खान की दोस्त माधुरी दीक्षित भी पार्टी में अपने पति डॉ. श्रीराम माधव नैने के साथ शामिल हुईं। तस्वीर में पति-पत्नी को कुक के साथ देखा जा सकात है। (Photo Source: Twitter)
-
ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को भी पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया था।(Photo Source: Twitter)
-
अमिताभ बच्चन ने अपनी पुत्रवधु ऐश्वर्या राय बच्चन, फिल्ममेकर फराह खान और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ सेल्फी क्लिक की। (Photo Source: Twitter)
-
कुक महेश भट्ट की फिल्म के सेट पर पहुंचे जहां उन्होंने भट्ट ब्रदर्स से मुलाकात की। सेट पर इमरान हाशमी भी मौजूद थे।(Photo Source: Twitter)
-
इरमान हाशमी और भट्ट ब्रदर्स कुक के साथ एक वीडियो देखते हुए। (Photo Source: Twitter)
-
तस्वीर में महेश भट्ट और टिम कुक। (Photo Source: Twitter)
-
टिम कुक के साथ मुकेश भट्ट। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
