-
भारत में टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन कर दिए गए हैं। ऐप बैन पर सरकार को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। हालांकि कुछ लोग इसे सरकार की ध्यान भटकाने वाली स्ट्रैटजी बता रहे हैं। इन सबके बीच बैन हो चुके जिस ऐप की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है टिकटॉक। दरअसल टिकटॉक के भारत में करीब 4 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे। टिकटॉक ने तमाम लोगों को खूब दौलत औऱ शोहरत दिलाई।कुछ टिकटॉकर्स ने तो अपनी लोकप्रियता के बल पर सलमान और रानी मुखर्जी के साथ फिल्में भी कीं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ फेमस टिकटॉकर्स पर एक नजर:
-
Tiktok पर अवनीत कौर के करीब 18 मिलियन फॉलोअर्स थे। अवनीत कौर ने रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। फिलहाल अवनीत कौर, सिद्धार्थ निगम के साथ SAB टीवी सीरियल अलादीन में काम कर रही हैं।

आशिका भाटिया के टिकटॉक पर करीब 12 मिलियन फॉलोअर्स थे। आशिका सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में वह उनकी बहन बनी थीं। 
अरिशफा खान के टिकटॉक पर करीब 20 मिलियन फॉलोअर्स थे। अरिशफा खान टेलीविजन एक्ट्रेस भी हैं। 
टिक टॉक पर 20.1 मिलियन फॉलोअर्स के साथ जन्नत ज़ुबैर काफी लोकप्रिय थीं। जन्नत जुबैर ने रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' में नताशा की भूमिका निभाई है। -
फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू भी टिकटॉक पर बेहद पॉपुलर थे। टिकटॉक ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। अब फैसू इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हो रहे हैं।