-
भारत सरकार ने चीन से तनातनी के बीच 59 चाइनीज ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया है। बैन हुए ऐप्स में सबसे ज्यादा चर्चित Tiktok था। टिकटॉक के बंद होने से तमाम लोग काफी नाराज हैं। टिकटॉक ने कई लोगों को फर्श से अर्श तक का सफर तय करवाया था। ऐशा ही एक नाम था गरिमा चौरसिया का। गरिमा टिकटॉक पर बहुत हार्ड गर्ल के नास से फेमस थीं। (Photos: Garima Chaurasia Instagram)
-
गरिमा का जन्म 28 अगस्त 1987 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है। 23 साल की गरिमा ने काफी नाम कमा लिया है।
-
गरिमा चौरसिया ने टिकटॉक पर गली बॉयज के गाने बहुत हार्ड पर लिपसिंक किया था जो काफी पॉपुलर हुआ था।

गरिमा चौरसिया का ये लिपसिंक काफी वायरल हुआ जिसके बाद उनकी पहचान बहुत हार्ड गर्ल ही पड़ गया। 
टिकटॉक पर गरिमा चौरसिया के करीब 2 करोड़ लोग फॉलो करते थे। -
गरिमा चौरसिया फिलहाल मुंबई में ही रहती हैं। वह वहां पर एक्टिंग के गुर सीख रही हैं।
-
गरिमा चौरसिया का सपना एक अच्छी एक्ट्रेस बनना है। टिकटॉक बैन होने के बाद वह अपना पूरा फोकस एक्टिंग पर ही कर रही हैं।