-
आजकल घर बहुत छोटे होते हैं जिसमें की कई चीजों को रखने में परेशानी होती है। इसी वजह से कई कंपनियां ऐसे प्रोडक्ट बनाते हैं जो एक साथ दो-तीन काम कर सकें। सोफे से लेकर टीवी तक ऐसे ही प्रोडक्ट हैं। (Image Source: Websites)
-
कई बार आपका मन सोफे पर बैठकर गाने सुनने का करता होगा। ऐसे में अगर आप उठकर नहीं जाना चाहते हैं तो घर ले आइए सोफा+म्यूजिक सिस्टम। इस सोफे में म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है। जब चाहें आप आराम से रिलैक्स होकर गाने सुन सकते हैं। (Image Source: natuzzi.co.uk)
-
कई बार घर छोटा होता है और वहां डाइनिंग टेबल और कुर्सियों के लिए जगह नहीं होती है। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए इस टीवी+शेल्व को बनाया गया है। इसमें आप टीवी देखने के साथ ही नीचे दिए गए शेल्व में कई चीजें स्टोर करके रख सकते हैं। (Image Source: gomodern.co.uk)
-
बच्चों के लिए स्टडी टेबल और मेहमानों के लिए अब आपको अलग-अलग कॉफी टेबल खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यह फर्नीचर इन दोनों चीजों का काम कर सकता है। (Image Source: johngreendesigns.com)
-
घर में अचानक मेहमान के आने पर ये बॉक्स वाला बेड आपके काम आ सकता है। (Image Source: sofa.com)
-
लाइट और पंखे दोनों का काम कर सकता है ये कुकर हूड। जब पंखे की जरूरत हो तो रिमोट ऑन कीजिए और ठंडी हवा का आनंद उठाइए। (Image Source: John Lewis)
-
ये रूम हीटर आपके घर को गर्म रखने के साथ ही पानी भी गर्म कर सकता है। (Image Source: skirtingboardheating.co.uk)
-
यह टेबल लैंप रोशनी देने के साथ ही आपकी शैंपेन को भी ठंडा रख सकता है। (Image Source: madeindesign.co.uk)
-
नहाते समय टीवी देखने का आनंद ही कुछ और है। इसी वजह से इस वाटरप्रूफ शीशे को बनाया गया है। जिसे आप टीवी और शीशे के तौर पर यूज कर सकते हैं। इसके रिमोट को भी वाटरप्रूफ बनाया गया है। (Image Source: Frontline Bathrooms)