-
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने एजुकेशन को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में देश के टॉप कॉलेज में से एक IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया है जहां से वो MBA की पढ़ाई करेंगी। इस कॉलेज से देश की कई बड़ी हस्तियों ने पढ़ाई की है। इनमें से आज कोई बड़ी कंपनियों के सीईओ हैं तो किसी की खुद की कंपनी है। आईए जानते हैं उन 10 हस्तियों के बारे में जिन्होंने यहां से MBA किया है। (Navya Naveli Nanda/Insta)
-
1- विक्रम तलवार : ईएक्सएल सर्विस होल्डिंग्स इंक. के को-फाउंडर और पूर्व CEO भी रह चुके हैं। (Vikram Talwar linkedin)
-
2- के. वी. कामथ: ICICI बैंक के पूर्व एमडी, सीईओ और पद्म भूषण विजेता के.वी कामथ भी आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ चुके हैं। कामथ इंफोसिस के पूर्व चेयरमैन होने के साथ ही न्यू डेवलपमेंट बैंक (ब्रिक्स) के पहले अध्यक्ष हैं। (Indian Express)
-
3- शिखा शर्मा: 2009 से 2018 तक एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ रह चुकी हैं। (Indian Express)
-
4- फाल्गुनी नायर: ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी नायका की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर भी IIM अहमदाबाद से पढ़ाई कर चुकी हैं। (Indian Express)
-
5- संजीव बिखचंदानी: इन्फो एज और Naukri.com के संस्थापक और कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव बिखचंदानी भी आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए कर चुके हैं। इसके साथ ही साल 2020 में उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। (Indian Express)
-
6- दीप कालरा: ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप के संस्थापक और समूह सीईओ दीप कालरा भी आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए कर चुके हैं। (Indian Express)
-
7- अजय सिंह बंगा: वर्तमान में वर्ल्ड बैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट और इससे पहले वो मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और CEO पद पर रह चुके हैं। (Indian Express)
-
8- अभिनय चौधरी: बिगबास्केट और लॉन्ड्रीमेट के सह-संस्थापक। (The Financial Express)
-
9- माधवी पुरी बुच: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधवी पुरी बुच इस वक्त काफी चर्चा में हैं। माधवी पुरी भी आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई कर चुकी हैं। (Indian Express)
-
10- चेतन भगत: मशहूर लेखक और वक्त चेतन भगत भी यहीं से मार्केटिंग में MBA किया है। (Indian Express)
-
इन हस्तियों के अलावा भी कई और नामी चेहरों ने IIM अहमदाबाद से पढ़ाई की है जो आज देश-विदेश में टॉप के विभिन्न पदों पर बैठे हुए हैं। (Indian Express)
