-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के जरिए लोग खूब कमाई करते हैं। कई ऐसे यूट्यूब चैनल हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या करोड़ों में है। यूट्यूब अपने यूजर्स को उनके चैनल पर आए सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर पांच तरह के रिवार्ड प्लेट बटन्स भी देता है। जिसमें- सिल्वर प्ले बटन, गोल्डन, डायमंड, रूबी और रेड प्ले बटन है। इनके आधार पर यूट्यूब अपने यूजर्स को पैसे देता है। (Photo: Youtube/FB)
-
लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के किन देशों के पास सबसे अधिक यूट्यूब डायमंड प्ले बटन है। यूट्यूब ने साल 2010 से इन प्ले बटन्स को अपने यूजर्स को देना शुरू किया था। डायमंड प्ले बटन तीसरा रिवार्ड है और यूट्यूब इसे तब देता है जब किसी क्रिएटर के चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 10 मिलियन यानी 1 करोड़ हो जाती है। आइए जानते हैं सबसे अधिक ये प्ले बटन किन 10 देशों के पास है और भारत किस स्थान पर है। ये डाटा वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने अपने एक्स पर यूट्यूब के हवाले से जारी किया है। ((Photo: Sandeep Maheshwari/FB))
-
1- संयुक्त राज्य अमेरिका: 335 चैनल (Photo: Pexels)
-
2- भारत: 247 चैनल (Photo: Pexels)
-
3- यूनाइटेड किंगडम: 64 चैनल (Photo: Pexels)
-
4- कनाडा: 44 चैनल (Photo: Youtube/FB) भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध काफी अच्छे हैं। भारत कई चीजें भारी मात्रा में अफगानिस्तान से खरीदता है।
-
5- ऑस्ट्रेलिया: 36 चैनल (Photo: Pexels)
-
6- जर्मनी: 33 चैनल (Photo: Pexels)
-
7- ब्राज़ील: 28 चैनल (Photo: Youtube/FB)
-
8- रूस: 25 चैनल (Photo: Pexels)
-
9- दक्षिण कोरिया: 24 चैनल (Photo: Pexels)