एक बार फिर से कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के साथ वापसी करने वाले हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उनका अपकमिंग शो द कपिल शर्मा जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट पर आने वाला है। हाल ही कपिल शर्मा नई दिल्ली में शो के पहले एपिसोड की शूटिंग शाहरुख खान की लाइव पर्फोमेंस के साथ शुरू हुई। इसका पहला एपिसोड सोनी टीवी पर 23 अप्रैल से प्रसारित होगा। (Twitter) राजधानी में लाल किले और इंडिया गेट के डिजाइन के सेट के बीच कपिल शर्मा की एंट्री किसी सुपर स्टार से कम नहीं थी। (Twitter) तो दूसरी ओर शाहरुख की एंट्री के साथ ही कपिल के छक्के छुड़ाने शुरू कर दिए। इस दौरान किंग खान ने अपनी अपकमिंग मूवी फैन को प्रमोट भी किया। (Twitter) -
स्टेज पर उन्होंने जबरा सॉन्ग डांस परफोर्म कर और साथ में कपिल को भी नचाया। (Twitter)
इस दौरान कपिल शाहरुख का हाथ पकड़कर डांस करते नजर आए। इस नजारे को देखकर मौजूद दर्शकों चेहरे पर हंसी देखने को मिली। (Twitter) -
शूटिंग के दौरान स्टेज पर कपिल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जमकर जॉक्स किए। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के ऑड ईवन, केजरीवाल के मफलर की भी जमकर खिंचाई की गई।
-
तो वहीं शो में सुनील ग्रोवर ने दिल्ली की लेडिज पुलिस बनकर कपिल के खूब डंडे लगाए। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्दू ने स्टेज की कमान संभाली हुई थी। (Twitter)
-
शों में नवजोत सिंह सिद्दू के अलावा मेहमान BCCI सचिव अनुराग ठाकुर भी थे जिनके साथ अली असगर ने खूब चुटकियां लीं। (Twitter)
कपिल के स्टेज पर आने के बाद कपिल ने अली असगर, सुनील ग्रोवर और सुमोना को स्टेज पर बुलाया। (Twitter) -
ढोल और नगाड़ों के बीच ये कलाकारों भी नाचते गाते हुए स्टेज पर आए। स्टेज पर आते ही सुमोना ने ऐलान किया कि मैं कपिल की वाइफ नहीं हूं। (Twitter)
-
कपिल के शो की शूटिंग में शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में उनके फैंस नजर आए। (Twitter)
-
पहले एपीसोड को प्रमोट करते कपिल और उनके साथी। (twitter)
-
कपिल के जॉक्स को सुनने शाहरुख और दूसरे मेहमान (Twitter)
