-
The Kapil Sharma Show टीवी का बेहद पॉपुलर शो है। इश शो को कपिल शर्मा अपने मस्ती भरे अंदाज में होस्ट करते हैं। शो में कपिल के अलावा कॉमेडी की दुनिया के काफी चर्चित नाम भी शामिल हैं। वहीं शो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भी शामिल हैं। अर्चना पूरन सिंह को सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के जाने के बाद शो का हिस्सा बनने का मौका मिला। आइए जानते हैं द कपिल शर्मा शो के कलाकारों को प्रति एपिसोड कितनी फीस मिलती है (Photos: Social Media):
-
सुमोना चक्रवर्ती- 6-7 लाख रुपए प्रति एपिसोड
-
चंदन प्रभाकर- 7 लाख रुपए प्रति एपिसोड
-
कीकू शारदा- 5-7 लाख रुपए प्रति एपिसोड
-
भारती सिंह- 10-12 लाख रुपए प्रति एपिसोड
-
कृष्णा अभिषेक- 10-12 लाख रुपए प्रति एपिसोड
-
अर्चना पूरन सिंह – 10 लाख रुपए प्रति एपिसोड
-
कपिल शर्मा- 50 लाख रुपए प्रति एपिसोड (फीस के सारे आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के हिसाब से दिये गए हैं।)