-
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। इस फिल्म को कई अवॉर्डस भी मिल चुके हैं। हालांकि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि संजय लीला भंसाली ने ये फिल्म क्यों बनाई, क्या थी इसके पीछे की वजह, आज हम आपको इस फिल्म के पीछे की वजह बताएंगे। तस्वीरों में देखें दिलचस्प कहानी। (Image: PTI)
-
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म देवदास ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ नज़र आए थे। संजय लीला भंसाली को ये फिल्म बनाने का आइडिया अपने पिता की मौत से आया था। (Image: Indian Express Archieve)
-
संजय लीला भंसाली के पिता एक प्रोड्यूसर थे। फिल्में नहीं चलने की वजह से वो शराब में डूब गए। हालात ऐसे हो गए कि उनकी मां ने साबुन बेचकर अपने बच्चों को पाला। बाद में संजय के पिता को लिवर सिरोसिस हो गया और वो कोमा में चले गए। वहीं कोमा से बाहर आने और मौत से पहले उन्होंने अपनी पत्नी लीला से प्यार का इज़हार किया। यही वो पल था जब उन्होंने अपनी पत्नी से पहली और आखिरी बार अपने प्यार का इज़हार किया था। लीला से प्यार का इज़हार करते ही संजय के पिता की मौत हो गई। संजय ने इन सभी बातों की जानकारी एक इंटरव्यू में दी थी। (Image: Shah rukh khan Twitter)
-
आपको बता दें कि फिल्म में देवदास का किरदार जो शाहरुख ने निभाया वो असल जिंदगी में भंसाली के पिता से मिलता किरदार था। संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी दादी का श्राद्ध हो रहा था तब उनके पिता नशे में आए थे और वो गिरकर बेहोश हो गए थे। (Image: Shah Rukh Khan Twitter)
-
संजय हमेशा से ही एक ऐसी फिल्म बनाने चाहते थे। इस घटना के बाद उन्होंने शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की ‘देवदास’ पढ़ी और फिल्म बना दी। (Image: Shah Rukh Khan Twitter)

इस फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही फिल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के मामले में हुई थी। (Image: PTI)