-
अभी तक आपने सिर्फ सब्जियों, फलों और अनाज की खेती के बारे में ही सुना होगा। वहीं, कई देशों में किसान भारी संख्या में पशुपालन भी करते हैं, जैसे कि पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को पालना, गायों का संरक्षण या फिर मत्स्य पालन यानी कि तालाबों में मछलियों को पालना। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन क्या आपने कभी मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर की खेती के बारे में सुना है? जी हां, दुनिया में एक ऐसा देश है जो मगरमच्छ की खेती करता है। यहां मगरमच्छों को पालने के लिए मुर्गी पालन की तरह बड़े पैमाने पर फार्म हाउस बनाए गए हैं। (Photo Source: Pexels)
-
दरअसल, हम बात कर रहे हैं थाईलैंड की। यहां बड़ी संख्या में मगरमच्छों को पाला जाता है। थाई फिशरीज डिपार्टमेंट के अनुसार, यहां पर 1000 से ज्यादा फर्म में लगभग 12 लाख मगरमच्छों को रखा जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन हैरान करने वाली बात यो यह है कि जितने बड़े पैमाने पर इन्हें यहां पाला जाता है, उतने ही बड़े पैमाने पर काटा भी जाता है। इस देश में बड़ी संख्या में मगरमच्छों के स्लॉटर हाउस हैं, जहां इन्हें इनकी कीमती स्किन, मीट और खून के लिए जिंदा काटा जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
इसके अलावा मगरमच्छों के शरीर के कुछ हिस्सों से कई तरह की दवाएं भी तैयार की जाती है। मगरमच्छ में औषधीय गुण पाए जाते हैं। वहीं, मगरमच्छों का मीट, खून और पित्त महंगे दामों में बेचा जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
मगरमच्छ के खून की कीमत 1000 रुपये प्रति किलो और पित्त की कीमत 76 हजार रुपये प्रति किलो है। वहीं, मगरमच्छ का मीट 570 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिकता है। (Photo Source: Pexels)
-
आपको बता दें कि मगरमच्छ की खाल से लेदर के बैग, हैंडबैग, पर्स, बेल्ट, लेदर जैकेट और अन्य कई प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। इन सभी आइटम्स की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। जहां इसकी खाल से बने बैग की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है, वहीं चमड़े के जैकेट की कीमत लगभग 4 लाख रुपये होती है। (Photo Source: etsy.com)
(यह भी पढ़ें: चुनावी माहौल के बीच लंदन के स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, देखें इस भव्य मंदिर की तस्वीरें)