-
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन अभिनीत मूवी TE3N का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। बिग बी ने फिल्म में आठ साल से न्याय का इंतजार कर रहे दादा जॉन बिश्वास का किरदार निभाया है। नवाजुद्दीन ने पिता मार्टिन दास का रोल निभाया है और विद्या बालन पुलिस अधिकारी बनी हैं। । (Photo Source:Twitter)
-
मूवी के जारी किए गए फर्स्ट लुक की पहली तस्वीर में हम देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन एक्ट्रेस विद्या बालन से बातचीत कर रहे हैं। विद्या ने जींस और कुर्ता पहना हुआ है। विद्या ने मीडिया से बात करते हुए बताया था, 'मैं एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हूं। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह बहुत ही अच्छी स्क्रिप्ट है।'। (Photo Source:Twitter)
-
अन्य तस्वीरों में अमिताभ बच्चन स्कूटर चला रहे हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाइक चला रहे हैं। सिद्दीकी इससे पहले भी साल 2012 में 'कहानी' मूवी में विद्या के साथ काम कर चुके हैं। (Photo Source:Twitter)
-
मूवी पहले 20 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह मूवी सिनमाघरों में 10 जून को लगेगी। । (Photo Source:Twitter)
-
20 मई को अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय की मूवी सरबजीत से क्लैश कर रही थी। । (Photo Source:Twitter)
-
मूवी को प्रोड्यूस सुजॉय घोष और डायरेक्ट रिभु दासगुप्ता ने किया है। फिल्म की शूटिंग कोलकाता में हुई है। (Photo Source:Twitter)