
Sunayna Fozdar, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma : तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल के पात्र भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। शो में मिसेज तारक मेहता का किरदार निभा रही हैं सुनैना फौजदार। सुनैना ने हाल ही में अंजली मेहता को रिप्लेस किया है। अंजली मेहता ने शो से खुद को अलग कर लिया था जिसके बाद सुनैना को मौका मिला। तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनने के बाद सुनैना काफी अलग नजर आ रही हैं। देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें: -
सुनैना फौजदार सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें करीब ढाई लाख लोग फॉलो करते हैं।
-
सोशल मीडिया में वह आए दिन अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करती रहती हैं। तस्वीरों में पहले उनका बोल्ड लुक नजर आता था। हालांकि अब ऐसी तस्वीरें नहीं दिख रही हैं।
-
तारक मेहता.. का हिस्सा बनने के बाद सुनैना अपनी तस्वीरों में काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं।

उन्हें मॉडलिंग के भी काफी ऑफर मिलने लगे हैं। अपने मॉडलिंग असाइनमेंट्स की तस्वीरें भी सुनैना ने शेयर की हैें। -
बता दें कि सुनैना फौजदार TMKOC से पहले राजा की आएगी बारात, रहना है तेरी पलकों के छांव में, कुबूल है, एक रिश्ता साझेदारी जैसे सीरियल्स में काम किया है।