-
Taarak Mehta Ka ooltah chashma : सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तार मेहता का उल्टा चश्मा बेहद पॉपुलर हो चुका है। इस शो के कलाकारों की भी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हो गई है। तारक मेहता.. की कहानी के मुख्य पात्र गोकुलधाम नाम की सोसायटी में रहने वाले परिवार हैं। आइए देखते हैं अंदर से कैसी है ये गोकुलधाम सोसायटी।
-
गोकुलधाम सोसायटी का सेट मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में बना है।

पिछले 12 सालों से इसी सेट पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग होती आ रही है। -
गोकुलधाम सोसायटी का सेट बेहद खूबसूरत बनाया गया है।
-
तारक मेहता..के एक्टर्स इसी शूटिंग सेट पर होली और नवरात्र जैसे फेस्टिवल्स भी सेलिब्रेट करते देखे जा चुके हैं।

गोकुलधाम सोसायटी का सेट जबसे बना है तबसे ही लगभग डेली यहां शूटिंग होती है। 
कोरोना संक्रमण के चलते करीब 4 महीने तक यहां पर शूटिंग रुकी हुई थी। 
शूटिंग ना होने से सेट पर सन्नाटा पसरा हुआ था। ये तस्वीरें उसी दौरान की हैं। -
सेट के अंदर की तस्वीरें। (All Photos: Social Media)