-
12 साल से सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सुनैना फौजदार की एंट्री हो चुकी है। वह शो में अंजली भाभी का किरदार निभाती दिखेंगी। एक्ट्रेस नेहा मेहता पिछले 12 साल से अंजली भाभी के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं थीं। उनके फैन्स के लिए यह अच्छी खबर नहीं थी कि वह शो छोड़ कर जा रही हैं। हालांकि यह बात अभी सामने नहीं आ पाई है कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा लेकिन कहा जा रहा है कि एक नए प्रोजेक्ट के चलते एक्ट्रेस ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कहा है। आइए जानते हैं कौन हैं सुनैना फौजदार:
-
सुनैना फौजदार अपनी असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं। इंस्टाग्राम पर पर उनकी कुछ फ़ोटो देखी जाएं तो वह काफी बोल्ड लुक में नजर आती हैं। आपको बता दें कि सुनैना फौजदार शादीशुदा हैं। सुनैना ने 4 साल के रिश्ते के बाद अपने बॉयफ्रेंड कुणाल भंबवानी के साथ शादी की जो कि एक बिजनेसमैन हैं।
-
सुनैना फौजदार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो संतान से की थी। इसके अलावा वह राजा की आयेगी बारात, कुबूल है, रहना है तेरी पलकों के छांव में, सीआईडी, सावधान इंडिया, आहट, एक रिश्ता साझेदारी का, लगी तुझसे लगन और फियर फाइल्स जैसे सीरीयल्स में नजर आ चुकी हैं।
-
सुनैना फौजदार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए काफी एक्साइटेड और नरवस दिख रही हैं। शो की टीम की तरफ से वह रोल को लेकर किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहीं। बल्कि शो के प्रड्यूसर से लेकर बाकी सभी ने उनका स्वागत किया।
-
सुनैना के अनुसार नेहा मेहता पिछले 12 सालों से उस शो का हिस्सा थीं। उन्हें रिप्लेस करना सुनैना के लिए काफी चैलेंजिंग होगा। सुनैना चाहती हैं कि नेहा के फैन्स उन्हें भी स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि नेहा की जगह लेना काफी मुश्किल होगा लेकिन मैं शो को अपना 100 पर्सेंट देने की कोशिश करूंगी।’
-
सुनैना ने अपने परिवार में किसी को नहीं बताया था कि वो इस शो से जुड़ी हैं। सभी को खबरों से यह पता चला। सुनैना यह सोचकर डरी हुई थीं कि कहीं शूटिंग शुरू होगी भी या नहीं, लेकिन शूट शुरू हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सुनैना की फैमिली भी काफी एक्साइटेड है।
-
सभी तस्वीरें सुनैना फौजदार के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं।